हरियाणा के इस जिले में ऑटो व ई रिक्शा चालकों को मिलेगी अलग पहचान, लागू हुआ ड्रैस कोड

Edited By Manisha rana, Updated: 29 Mar, 2025 03:51 PM

auto and e rickshaw drivers will get a separate identity district of haryana

जींद जिले में ऑटो व ई रिक्शा चालकों को अलग से पहचान मिलेगी। इसके लिए यातायात पुलिस ने ड्रैस कोड लागू किया है।

जींद (अमनदीप पिलानिया) : जींद जिले में ऑटो व ई रिक्शा चालकों को अलग से पहचान मिलेगी। इसके लिए यातायात पुलिस ने ड्रैस कोड लागू किया है। इससे यात्रियों को भी ऑटो चालकों की पहचान करने में आसानी होगी। चालक अब खाकी रंग की वर्दी में नजर आएंगे। शहर में 4500 ऑटो व ई रिक्शा को नंबर जारी किए जा चुके हैं। इसके अलावा जींद में 5500 ऑटो होने का अंदाजा है। इस निर्देशों का पालन न करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल प्रशासन ने नागरिकों सुरक्षा और भीड़ में चालकों की पहचान के लिए यह फैसला लिया है। जिले में लगभग आठ हजार ऑटो व ई-रिक्शा चल रहे हैं। इस साल ही पुलिस प्रशासन ने नागरिकों की सुविधा को देखते हुए ऑटो-ई-रिक्शा और प्राइवेट बसों के अंदर व बाहर की तरफ पोस्टर लगाए थे। इन पर चालक का नाम, मोबाइल नंबर व अन्य जानकारी अंकित करवाई गई हैं। अब चालकों के लिए पुलिस प्रशासन ने वर्दी निर्धारित की है। इन निर्देश की अवहेलना करने पर पुलिस की तरफ से कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के पास ऑटो व ई-रिक्शा चालकों का रिकॉर्ड भी है। अगर कोई मनमानी करेगा तो आसानी से उसकी पहचान हो जाएगी। सभी ऑटो व ई-रिक्शा चालकों को खाकी वर्दी छाती पर बाएं तरफ बैज के साथ पहननी अनिवार्य होगी। इस संबंध में उनकी यूनियन को आदेश जारी कर वर्दी पहनने के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!