Edited By Isha, Updated: 29 Mar, 2025 04:39 PM

यमुनानगर में गर्मी के सीजन में आग लगने की घटनाएं कम हो इसे लेकर अब दमकल विभाग पूरी तरह से एक्टिव हो गया है। जिले में 39 दमकल विभाग की गाड़िया और 121 कर्मचारियों के कंधों पर ज़िले में आग की घटनाओं पर रोक लगाने की बड़ी जिम्मेदारी है।
यमुनानगर(परवेज खान): यमुनानगर में गर्मी के सीजन में आग लगने की घटनाएं कम हो इसे लेकर अब दमकल विभाग पूरी तरह से एक्टिव हो गया है। जिले में 39 दमकल विभाग की गाड़िया और 121 कर्मचारियों के कंधों पर ज़िले में आग की घटनाओं पर रोक लगाने की बड़ी जिम्मेदारी है।
मार्च का महीना अभी खत्म भी नहीं हुआ है कि यमुनानगर में पारा 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है। बढ़ती गर्मी की वजह से अब दमकल विभाग भी सतर्क हो गया है। 1 अप्रैल से गेहूं का सीजन शुरू होने वाला है। इन दिनों आगजनी की घटनाएं सामने आती है। जिसमें दमकल विभाग का रोल काफी अहम हो जाता है। अगर दमकल विभाग अपनी पूरी तैयारी के साथ मौके पर पहुंच जाए तो किसान का नुकसान कम से कम हो। इसके लिए यमुनानगर दमकल विभाग के पास 39 दमकल विबाग की गाड़ियां और 121 कर्मचारी तैनात है।
इन कर्मचारियों के कंधे पर पूरे जिले में आगजनी की घटनाओं को समय पर कंट्रोल करने की बड़ी जिम्मेदारी है। यमुनानगर दमकल विभाग के इंचार्ज पंकज पराशर ने बताया कि हमने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। अल्टरानेट जगह पर भी हमने गाड़ियों की तैनाती कर दी गई है। हमारे पास विभाग की तरफ से प्रर्याप्त गाड़ियां और कर्मचारी मौजूद है। अगर कही आगजनी की घटना सामने आती है तो उसे पर तुरंत कंट्रोल किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 14 से 20 अप्रैल के बीच राष्ट्रीय स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम भी किए जाएंगे ताकि आम लोगों को जागरूक किया जा सके कि आपकी मामूली गलती की वजह से एक बड़ा हादसा भी हो सकता है। उन्होंने बताया कि कई बार लोग स्मोकिंग करके बीड़ी या सिगरेट जलाकर छोड़ देते हैं या फिर शराब की बोतल सड़क किनारे तोड़ देते हैं जिससे आग लगने का खतरा बढ़ जाता है।