Edited By Yakeen Kumar, Updated: 29 Mar, 2025 03:10 PM

हरियाणवी गायक मासूम शर्मा के चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी में शो के दौरान छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। जिसमें हमलावरों ने कई स्टूडेंट्स पर चाकूओं से हमला कर दिया। जिसमें एक छात्र की मौत हो गई,
चंडीगढ़ : हरियाणवी गायक मासूम शर्मा के चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी में शो के दौरान छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। जिसमें हमलावरों ने कई स्टूडेंट्स पर चाकूओं से हमला कर दिया। जिसमें एक छात्र की मौत हो गई, वहीं 3 अन्य छात्र घायल हो गए। हमलावर वारदात को अंजाम को देकर मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। मृतक छात्र की पहचान हिमाचल प्रदेश निवासी आदित्य ठाकुर के रूप में हुई है। जो पीयू के टीचर्स ट्रेनिंग कोर्स के 2nd ईयर का छात्र था।
इलाज के दौरान मौत
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात पंजाब यूनिवर्सिटी में गायक मासूम शर्मा को शो चल रहा था। शो के दौरान ही छात्रों के दो गुट भिड़ गए। मामला इतना बढ़ गया कि हमलावरों ने कई छात्रों पर चाकूओं से हमला कर दिया। इस हमले में 4 छात्र घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां एक छात्र की मौत हो गई।

भीड़ का फायदा उठाकर भागे आरोपी
बताया जा रहा है कि शो के दौरान झगड़ा होने का पता नहीं चला जब अन्य छात्रों ने शोर मचाया तो पुलिस को पता चला। नीचे पड़ा आदित्य को पुलिस ने ही अस्पताल में ही दाखिल करवाया। वहीं आरोपी हमलावर भीड़ा का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)