Edited By Isha, Updated: 28 Mar, 2025 12:00 PM

बिजली बिल न भरने वाले उपभोक्ताओं पर दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम ने सख्ती करनी शुरू कर दी है। विभाग ने डिफॉल्टर हो चुके बिजली उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने का फैसला किया है।
महेंद्रगढ़: बिजली बिल न भरने वाले उपभोक्ताओं पर दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम ने सख्ती करनी शुरू कर दी है। विभाग ने डिफॉल्टर हो चुके बिजली उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने का फैसला किया है।
राशि नहीं जमा कराने वालों के कनेक्शन काट दिए जाएंगे। महेंद्रगढ़ में दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम के 5 डिवीजनों में करीब 27 हजार बिजली उपभोक्ता डिफाल्टर हैं। जिनकी तरफ विभाग का करोड़ों रुपए बकाया है। इसके लिए विभाग ने टीमें गठित कर दी है। जो डिफॉल्टर हो चुके बिजली उपभोक्ताओं के घर पर जाकर उनसे बिजली बिज की राशि जमा कराएंगी।
दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता रणबीर सिंह ने बताया कि महेंद्रगढ़ में 5 डिवीजन बनाए गए हैं। जिसमें सिटी, सबर वन, सतनाली सब डिवीजन, बुचावास सब डिवीजन व कनीना सब डिवीजन में आते हैं।
कार्यकारी अभियंता ने कहा कि अगर आपका बिजली बिल ज्यादा आ रहा है तो, आपकी पार्ट टाइम पेमेंट भी करवाई जा सकती है। जिससे आपको किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो, आप अपना बिजली का बिल भर सकेंगे। कार्यकारी अभियंता ने कहा कि हमारी आमजन से रिक्वेस्ट है कि वह अपना बिजली का बिल समय पर भर दें अन्यथा उनकी बिजली की सप्लाई काट दी जाएगी।