हिसार में PM मोदी, बोले- चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में बैठेगा...कांग्रेस पर भी किया वार

Edited By Manisha rana, Updated: 14 Apr, 2025 12:14 PM

pm modi reached haryana

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा दौरे पर हैं। उन्होंने हिसार में हरियाणा के पहले एयरपोर्ट से हिसार-अयोध्या फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई। साथ ही बटन दबाकर नए टर्मिनल का शिलान्यास किया।

हरियाणा डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा दौरे पर हैं। उन्होंने हिसार में हरियाणा के पहले एयरपोर्ट से हिसार-अयोध्या फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई। साथ ही बटन दबाकर नए टर्मिनल का शिलान्यास किया। उनके साथ सीएम सैनी व मोहनलाल बड़ोली सहित कई नेता मौजूद रहे। अपने संबोधन में PM मोदी ने कहा कि आज हरियाणा से अयोध्या धाम के लिए फ्लाइट शुरू हुई है। अब श्रीकृष्ण जी की पावन भूमि हरियाणा, श्रीराम जी की भूमि से सीधी जुड़ गई है। अब नरेंद्र मोदी यमुनानगर जाएंगे। 


PunjabKesari


पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि साथियों, आज का दिन हम सभी के लिए, पूरे देश के लिए और खासकर दलित, पीड़ित, वंचित, शोषित के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है। उनके जीवन में ये दूसरी दिवाली है। आज संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती है। उनका जीवन, उनका संघर्ष, उनका संदेश हमारी सरकार की 11 साल की यात्रा का प्रेरणा स्तंभ बना है। हर दिन, हर फैसला, हर नीति, बाबा साहेब अंबेडकर को समर्पित है।

पीएम ने कहा कि हमने उत्तराखंड में डंके की चोट पर यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) लागू किया। कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने पेंशन में भी SC, ST, OBC के अधिकार छीनकर धर्म के आधार पर आरक्षण दे दिया। जबकि, संविधान में बाबा साहेब ने साफ लिखा है कि संविधान में कतई धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा। कांग्रेस ने वोट बैंक के लिए वक्फ कानून में संशोधन किया। कांग्रेस किसी मुस्लिम को पार्टी का अध्यक्ष बनाकर दिखाए।

कांग्रेस किसी की सगी नहीं है-पीएम मोदी

उन्होंने कहा कि साथियों, हरियाणा वह प्रदेश है, जहां बहुत बड़ी संख्या में युवा सेना में जाकर देश की सेवा करते हैं। कांग्रेस ने तो वन रैंक, वन पेंशन को भी दशकों तक धोखा ही दिया है। यह हमारी सरकार है जिसने वन रैंक, वन पेंशन के 13,500 करोड़ रुपए दे चुकी है। आपको याद होगा, इसी योजना पर झूठ बोलते हुए कांग्रेस ने पूरे देश के फौजियों के लिए सिर्फ पांच सौ करोड़ रुपए का प्रावधान किया था। कांग्रेस किसी की सगी नहीं है, वह सिर्फ सत्ता की सगी है। वह न तो दलितों की सगी है, न पिछड़ों की सगी है, न माताओं-बहनों की सगी है, न फौजियों की सगी है। हरियाणा विकसित भारत के संकल्प को गति देगा। हरियाणा में या तो खेल हो या खेत, हरियाणा अपनी खुशबू की महक पूरी दुनिया में बिखेरता रहेगा।

PunjabKesari

दूसरे शहरों के लिए भी उड़ानें शुरू होंगी- पीएम मोदी

PM मोदी ने कहा कि बहुत जल्द यहां से दूसरे शहरों के लिए भी उड़ानें शुरू होंगी। आज हिसार एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का शिलान्यास भी हुआ है। मोदी ने कहा कि साथियों मेरा आपसे वादा रहा है कि चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में बैठेगा। बीते 10 सालों में करोड़ों भारतीयों ने जीवन में पहली बार हवाई सफर किया है। 2014 से पहले देश में 74 एयरपोर्ट थे, 70 साल में 74। आज देश में एयरपोर्ट की संख्या 150 के पार हो गई है।

मोदी ने कहा कि हमारी एयरलाइन कंपनियों ने भी रिकॉर्ड संख्या में 2 हजार नए हवाई जहाजों का ऑर्डर दिया है। जितने नए जहाज आएंगे, उतनी ही ज्यादा नौकरियां भी आएंगी। युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। हिसार का यह एयरपोर्ट भी हरियाणा के युवाओं को नई ऊंचाई देगा। हमारी सरकार एक तरफ कनेक्टिविटी पर बल दे रही है, दूसरी तरफ गरीब कल्याण, सामाजिक न्याय भी सुनिश्चित कर रही है। यही तो बाबा साहेब अंबेडकर का सपना था। वहीं पीएम मोदी ने कांग्रेस पर करते हुए कहा कि हमें यह कभी नहीं भूलना है कि कांग्रेस ने बाबा साहेब के साथ क्या किया। जब तक बाबा साहेब जीवित थे, कांग्रेस ने उन्हें अपमानित किया। दो-दो बार उन्हें चुनाव हरवाया। कांग्रेस की पूरी सरकार उनको उखाड़ फेंकने में लगी थी। उनको सिस्टम से बाहर रखा गया। जब वह हमारे बीच नहीं रहे, तो कांग्रेस ने उनकी याद तक मिटाने की कोशिश की। कांग्रेस ने बाबा साहेब के विचारों को भी हमेशा के लिए खत्म करना चाहा। कांग्रेस संविधान की भक्षक बन गई है।



PunjabKesari

हमने आपना वादा पूरा किया- नायब सैनी

इस मौके पर नायब सैनी ने कहा कि हमने चुनाव में लाडो लक्ष्मी योजना का वादा किया था, हमने पहले ही बजट में इस योजना को शुरू करने के लिए 5 हजार करोड़ रुपए का बजट में प्रावधान कर दिया। हमने हरियाणा के लोगों से वायदा किया था कि तीसरी बार सरकार बनने पर हिसार में जल्द ही एयरपोर्ट की सौगात देंगे, ये वादा आपने पूरा कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह वही हिसार है, जहां की मिट्‌टी ने हमेशा देश के लिए कुर्बानी दी है। यहां की राखी गढ़ी हमें हमारी प्राचीन सभ्यता की गौरव गाथा सुनाती है। आपके आशीर्वाद से अब हमारे खेतों में केवल फसलें ही नहीं, उम्मीदें भी लहराती हैं।
 

पीएम मोदी एयरफोर्स के स्पेशल विमान से हिसार एयरपोर्ट पर लैंड हुए। इसी एयरपोर्ट पर वह हिसार-अयोध्या फ्लाइट को हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही नए टर्मिनल का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वह जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह दोपहर साढ़े 12 बजे यमुनानगर पहुंचेगे।

बता दें किकार्यक्रम स्थल के आसपास करीब 2 हजार मीटर का एरिया रेड जोन घोषित कर रखा है। जिला मैजिस्ट्रेट ने इस क्षेत्र में किसी प्रकार की फ्लाइंग (ड्रोन) करने पर पाबंदी लगा रखी है। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी निरंतर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा को लेकर 11 आई.पी.एस., 37 डी.एस.पी., 45 इंस्पैक्टर और 2500 पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। वहीं हिसार से अयोध्या के लिए जाने वाली फ्लाइट के समय में बदलाव किया गया है। यह फ्लाइट अब करीब सुबह 10. 10 बजे रवाना होगी। पहले उड़ान का समय 10.45 मिनट था। हालांकि समय में बदलाव का कारण नहीं बताया गया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!