सीएम सैनी की कार्यशैली पर पीएम मोदी ने लगाई मुहर, कहा- बिना पर्ची-खर्ची नौकरी देकर बनाया रिकॉर्ड

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 14 Apr, 2025 08:28 PM

pm modi approved the working style and skill of cm saini

हरियाणा में भाजपा की लगातार तीसरी बार सरकार बनने के बाद हरियाणा में तीसरी बार पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां सोमवार को प्रदेश को कई बड़ी सौगातें दी तो वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के अब तक के कार्यकाल पर संतोष जाहिर करते हुए...

चंडीगढ़ (संजय अरोड़ा) : हरियाणा में भाजपा की लगातार तीसरी बार सरकार बनने के बाद हरियाणा में तीसरी बार पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां सोमवार को प्रदेश को कई बड़ी सौगातें दी तो वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के अब तक के कार्यकाल पर संतोष जाहिर करते हुए उनकी कार्यशैली की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि विकसित भारत के संकल्प को हरियाणा सरकार बखुूबी साकार कर रही है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन ने बेशक विकास के मामले में नए द्वार खोले हैं मगर उनकी खुशी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सराहना से ‘चंडीगढ़ टू दिल्ली’ के बीच भी रिश्तों की मजबूत उड़ान भरती नजर आई है। चूंकि जिस अंदाज में सीएम सैनी ने हिसार में महाराजा अग्रसैन एयरपोर्ट पर हवाई सेवाओं के शुभारंभ और बैसाखी व डा. भीमराव अंबडेकर की 135वीं जयंती पर आयोजित संकल्प उड़ान रैली के मंच पर प्रधानमंत्री के समक्ष तीसरी बार बनी सरकार के अब तक के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया, उस पर पी.एम मोदी ने मुख्यमंत्री सैनी की ‘कार्यशैली’ और ‘कौशलता’ पर शाबाशी की मुहर लगाई। राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सी.एम. सैनी की तारीफों के कई बड़े मायने हैं। 

पर्यवेक्षकों का कहना है कि यूं तो मोदी मुख्यमंत्री की तारीफ में कई बार अलग अलग मौकों पर बोल चुके हैं मगर हरियाणा में सोमवार को इस संकल्प उड़ान रैली का ऐसा मंच था जब हवाई उड़ान शुरू होने के साथ साथ मुख्यमंत्री ने अपने कार्यकाल का संतोषजनक रिपोर्ट कार्ड और चुनाव के दौरान किए गए वादों का ब्यौरा प्रधानमंत्री के सामने रखा। इस पर मोदी काफी खुश नजर आए और उनकी खुशी इस बात से साफ बयां भी हो रही थी जब मोदी ने ये कहा कि हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में गरीब कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। 2014 से पहले हरियाणा में सरकारी नौकरियों की क्या हालत थी? यह किसी से छिपा नहीं है और कांग्रेस की इस बीमारी का इलाज मुख्यमंत्री सैनी की सरकार ने बखूबी किया है। मोदी ने कहा कि बिना खर्ची-बिना पर्ची के सरकारी नौकरी देने का ट्रैक रिकॉर्ड हरियाणा का अद्भुत है। उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि उन्हें विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए हरियाणा में ऐसी साथी सरकार मिली है जो उनके सपनों को भी साकार कर रही है। 

सैनी की सरकार नौकरियों का बना रही है शानदार रोडमैप: मोदी

गौरतलब है कि सोमवार को हिसार में महाराजा अग्रसैन हवाई अड्डे के उद्घाटन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष रूप से पहुंचे थे। इस कार्यक्रम के दौरान पी.एम. मोदी ने बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर को भी श्रद्धांजलि दी और महाराजा अग्रसैन को नमन करते हुए सभी प्रदेशवासियों को बैसाखी पर्व की भी शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हुए प्रदेश में भाजपा की तीसरी बार बनी सरकार और सरकार का अब तक का पूरा लेखा-जोखा प्रधानमंत्री के समक्ष रखा। सैनी ने बताया कि हमने सरकार बनने से पूर्व जो वादे किए थे उनमें से 19 को पूरा किया जा चुका है और शेष 90 पर काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा सरकार के पहले बजट में ही लाडो लक्ष्मी योजना को मूर्तरूप देने के मकसद से 5 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इसके अतिरिक्त अन्य परियोजनाओं के संदर्भ में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को जानकारी दी। इस पर मोदी ने मुख्यमंत्री सैनी की प्रशंसा करते हुए कहा कि नायब सरकार ने अपना पहला कार्यभार संभालने के दौरान ही एक साथ 25000 योग्य युवाओं को सरकारी रोजगार से जोड़ते हुए पारदर्शिता का सार्थक कदम बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि नायब सिंह सैनी की सरकार आने वाले वर्षों में भी  हजारों नई नौकरियों का रोड मैप बनाकर चल रही है। 

हरियाणवीं अंदाज में मोदी ने मोहा लोगों का मन

अहम बात ये है कि हिसार में आयोजित इस हुए समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणवीं शैली में भी जनसमूह से सीधा संवाद किया। उन्होंने कहा ‘म्हारै हरियाणा के धाकड़ लोगां नै राम-राम, ठाढ़े जवान, ठाढ़े खिलाड़ी, ठाढा भाईचारा-यो सै हरियाणा की पहचान’। यह सुनकर पूरे पांडाल ने प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत तालियां बजाकर किया। उन्होंने हरियाणा के धाकड़ लोगों को राम-राम करते हुए लावणी के अति व्यस्त समय में भारी संख्या में आने के लिए सभी का धन्यवाद भी व्यक्त किया। मोदी ने प्रदेश सरकार की कार्यशैली पर संतोष जाहिर करते हुए कांग्रेस को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि हरियाणा वह प्रदेश है जहां युवा सेना में जाकर देश की सीमाओं की रक्षा करता है लेकिन कांग्रेस सरकार ने वन रैंक वन पैंशन मामले में देश के साथ धोखा करने का काम किया था। भाजपा सरकार ने सत्ता में आने के बाद पूरे देश में वन रैंक वन पैंशन योजना लागू की। उन्होंने कहा कि अब तक हरियाणा के वन रैंक वन पैंशन के तहत 13500 करोड़ रुपए की राशि जारी की जा चुकी है। प्रधानमंत्री ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि हरियाणा विकसित भारत के संकल्प को मजबूती देगा और हरियाणा की मिट्टी की खुशबू इसी प्रकार दुनिया भर में महक बिखेरती रहेगी। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!