Edited By Isha, Updated: 13 Apr, 2025 03:05 PM

ओलंपियन और हरियाणा के जुलाना से कांग्रेस विधायक ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है। विनेश फोगाट ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा
चंडीगढ़: ओलंपियन और हरियाणा के जुलाना से कांग्रेस विधायक ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है। विनेश फोगाट ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "2 रुपये लेकर ट्वीट करने वालों और फ्री का ज्ञान बाँटने वालों… ज़रा ध्यान से सुनो! तुम्हारी जानकारी के लिए बता दूं. अब तक करोड़ों के ऑफर ठुकरा चुकी हूं।
सॉफ्ट ड्रिंक्स से लेकर ऑनलाइन गेमिंग तक, पर मैंने कभी अपने उसूलों का सौदा नहीं किया. जो कुछ भी हासिल किया है, मेहनत की ईमानदारी और अपनों के आशीर्वाद से किया है और उसी पर गर्व है।"
दरअसल, नायब सिंह सैनी सरकार ने विनेश फोगाट को चार करोड़ रुपये देने का ऐलान किया, जिसके बाद कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर बीजेपी सरकार से पुरस्कार लेने पर निशाना साधा। वहीं अब उन्होंने इसका पलटवार किया है।
उन्होंने आगे लिखा, "और जहां तक 'मांगने' की बात है मैं उस धरती की बेटी हूं जहां आत्मसम्मान मां के दूध में घुला होता है। मैंने अपने पूर्वजों से सीखा है। हक छीना नहीं जाता, जीता जाता है. ज़रूरत पड़ने पर अपनों को पुकारना भी आता है और जब कोई अपना तकलीफ में हो तो उनके साथ दीवार बनकर खड़ा रहना भी आता है।"