Edited By Isha, Updated: 09 Apr, 2025 06:03 PM

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं हरियाणा कॉन्फेड के चेयरमैन कर्मवीर सैनी ने बुधवार को हिसार से कांग्रेस के लोकसभा सांसद जयप्रकाश उर्फ जेपी पर बड़ा राजनीतिक हमला बोला है। कांग्रेस के सत्ता में आने का सपना
चंडीगढ(चन्द्र शेखर धरणी): भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं हरियाणा कॉन्फेड के चेयरमैन कर्मवीर सैनी ने बुधवार को हिसार से कांग्रेस के लोकसभा सांसद जयप्रकाश उर्फ जेपी पर बड़ा राजनीतिक हमला बोला है। कांग्रेस के सत्ता में आने का सपना चकनाचूर होने के बाद सांसद जेपी अब मात्र मीडिया की सुर्खियों में रहने के लिए अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। क्योंकि उनमें आज भी टेक्निकल जानकारी का अभाव है। इसका ताजा प्रमाण हिसार एयरपोर्ट को लेकर दिया गया उनका बयान है। जिसमें उन्होंने हिसार एयरपोर्ट को एरोड्रम बताते हुए जनता को गुमराह करने का असफल प्रयास किया।
भाजपा नेता कर्मवीर सैनी ने कांग्रेस सांसद जेपी को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें गूगल पर सर्च करके अपनी जानकारी को दुरूस्त कर लेना चाहिए, जिससे उन्हें यह पता चल जाएगा कि एरोड्रम और एयरपोर्ट का मतलब एक ही होता है। सर्च करने पर गुगल उन्हें यह स्पष्ट कर देगा कि एरोड्रम, एयरफील्ड और एयरस्ट्रिप शब्द भी हवाई अड्डों को संदर्भित करते हैं। कर्मवीर सैनी ने कहा कि कांग्रेस सांसद जेपी वर्षों से हिसार लोकसभा की राजनीति कर रहे हैं। भाजपा सरकार पर आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबान में झांककर यह बताना चाहिए कि अपने सत्ता काल के दौरान उन्होंने हिसार लोकसभा क्षेत्र के लिए क्या-क्या बड़ी विकास परियोजनाएं शुरू करवाई।
कान्फेड चेयरमैन कर्मवीर सैनी यही नहीं रूके, उन्होंने कहा कि जेपी का इतिहास बताता है कि उनको जिसने भी राजनीति में ऊंचा उठाया, उन्होंने उसी की पीठ में छुरा घोंपने का काम किया। जेपी स्वर्गीय चौधरी देवीलाल और स्वर्गीय चौधरी बंसीलाल सरीखे नेताओं की सियासी छांव में लोकसभा और विधानसभा में पहुंचे। जेपी ने चौधरी देवीलाल और चौधरी बंसीलाल को तो धोखा दिया ही था,लेकिन आज जिस कांग्रेस पार्टी की टिकट पर जेपी सांसद बने हुए हैं, वर्ष 2014 में टिकट न मिलने पर कलायत विधानसभा सीट से चुनाव लडक़र उन्होंने कांंग्रेस पार्टी को भी धोखा देने का काम किया था।
यहीं नहीं गत विधानसभा चुनाव में भी हिसार लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाली विधानसभा सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों को उन्होंने किस तरह के गुल खिलाए थे,यह खुद कांग्रेस उम्मीदवार खुलकर मीडिया में बता चुके हैं। जिससे यह स्पष्ट है कि जेपी अपने निजी स्वार्थ के लिए किसी भी राजनीतिक दल को छोड़ सकते हैं और किसी भी राजनीतिक दल में शामिल हो सकते हैं। इसलिए उन्हें सोच समझकर बयानबाजी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसद जेपी को यह नहीं भूलना चाहिए कि जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश व प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाई है,जबकि कांग्रेस पार्टी को तीनों बार देश और प्रदेश में मुंह की खानी पड़ी है।
चेयरमैन कर्मवीर सैनी ने कहा कि बाबा साहब डा. बीआर अंबेडकर की जयंती पर 14 अप्रैल को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यमुनानगर में 7272 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 800 मेगावाट की सुपर क्रिटिकल यूनिट का शिलान्यास करेंगे और इसी दिन हिसार में महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट से हवाई सेवाओं का शुभारंभ करेंगे। दोनो ही स्थानों पर भारी संख्या में लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सैनी समेत भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का भव्य स्वागत करेंगे।
चेयरमैन कर्मवीर सैनी ने कहा कि कांग्रेस सांसद जेपी ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री नायब सैनी की मुस्कान को लेकर जो सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दिखाई है, वह उनकी नकारात्मक सोच को ही प्रमाणित करती है। क्योंकि आज देश व प्रदेश में करोड़ों लोग मुख्यमंत्री की मुस्कान और हंसी के कायल हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हर रोज प्रदेश में विकास के नये आयाम स्थापित कर रहे हैं। बहुत कम समय में मुख्यमंत्री नायब सैनी प्रदेश के सबसे लोकप्रिय नेता बन गये हैं। भाजपा सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए नित जनकल्याण के फैसले ले रही है। जिनके फलस्वरूप प्रदेश की जनता पूरी तरह से खुशहाल है।