Breaking

Haryana से UP पहुंची टीम ने किया अवैध लिंग जांच गिरोह का भंडाफोड़, 28 हजार रुपये में हुई थी डील

Edited By Manisha rana, Updated: 13 Apr, 2025 10:47 AM

illegal determination racket busted

जिला समुचित प्राधिकरण झज्जर ने यूपी के बुलंदशहर में ट्रैप लगाकर अवैध लिंग भ्रूण जांच गिरोह का पर्दाफाश किया है।

झज्जर (मनोज) : जिला समुचित प्राधिकरण झज्जर ने यूपी के बुलंदशहर में ट्रैप लगाकर अवैध लिंग भ्रूण जांच गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के 5 आरोपियों को पकड़ा है। स्वास्थ्य विभाग ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में अवैध रूप से लिंग जांच गिरोह का भंडाफोड़ किया है।

जिला समुचित प्राधिकरण झज्जर को गुप्त सूचना मिली थी कि बुलंदशहर उत्तर प्रदेश में कोई अवैध भ्रूण लिंग जांच गिरोह सक्रिय है, जो झज्जर और आसपास की महिलाओं की भ्रूण लिंग जांच करके मोटी रकम लेते है। सूचना की पुष्टि के लिए एक टीम गठित की गई, जिसमें पी.सी.पी.एन.डी.टी. नोडल अधिकारी डा. संदीप कुमार, डा. बसंत कुमार दूबे, डा. बिनिका एवं विनोद कुमार शामिल रहे। झज्जर टीम के साथ झज्जर पुलिस से महिला हैड कांस्टेबल रीना एवं दीपक भी थे। टीम झज्जर ने बलंदशहर की पी.सी.पी.एन.डी.टी. टीम से संपर्क किया गया, जिसमें डा.. प्रवीण कुमार एवं डॉ. गौरव सक्सैना मौजूद थे। संयुक्त टीम ने गुप्त सूचक द्वारा एजेंट प्रविन्द्र का जो फोन नंबर दिया था, उस पर फर्जी महिला ग्राहक के पति की बात करवाई। एजेंट प्रविन्द्र ने ग्राहक के पति से 28 हजार रुपए में भ्रूण लिंग जांच का सौदा तय किया और 11 अप्रैल को स्याना अड्डा बुलंदशहर के पास आकर संपर्क करने को कहा।

टीम ने बुलंदशहर आकर फर्जी महिला ग्राहक की गाड़ी का पीछा करना शुरू कर दिया। स्याना अड्डा पर परविंद्र आया और मिथ्या ग्राहक के पति सोमवीर से 28 हजार रुपए लिए। उसने एक-दूसरे एजेंट अजय को वहां बुलाया और उसको पैसे दिए। एजेट अजय महिला ग्राहक को अपनी बाइक पर बैठाकर एक घर में ले गया। थोड़ी देर में एक अन्य एजेंट शिवम वहां एक पोर्टेबल अल्ट्रासाऊंड मशीन लेकर आया और उस घर में पहले से मौजूद विवेक नाम के व्यक्ति ने फर्जी ग्राहक का अल्ट्रासाऊंड किया। उसने महिला ग्राहक के गर्भ में लड़का होना बताया। इसके बाद एजेंट अजय महिला ग्राहक को स्याना अड्डा ले आया। वहां आने के बाद महिला ग्राहक ने वहां पर मौजूद पी.एन.डी.टी. टीम को हाथ से इशारा किया, जिसके बाद वहां पर मौजूद टीम ने एजेंट अजय व प्रविन्द्र को पकड़ लिया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!