दवा लेने गए थे, केमिस्ट को ही लूट आए, पांच गिरफ्तार

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 13 Apr, 2025 04:17 PM

five arrest in loot in chemist shop

न्यू पालम विहार फेज-3 में केमिस्ट शॉप पर दवा लेने गए बदमाशों द्वारा हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने गोली मारने की धमकी देकर वारदात को अंजाम दिया था।

गुड़गांव, (ब्यूरो): न्यू पालम विहार फेज-3 में केमिस्ट शॉप पर दवा लेने गए बदमाशों द्वारा हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने गोली मारने की धमकी देकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच करते हुए मामले में पांच आरोपियों को काबू कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां से चार आरोपियों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दो देसी पिस्टल, 1 लाख 10 हजार रुपए नकद सहित अन्य सामान बरामद हुआ है। 

 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

 

दरअसल, 31 मार्च को एक व्यक्ति ने बजघेड़ा थाना पुलिस को शिकायत दी थी कि उसकी साईं चौक न्यू पालम विहार फेज-3 पर मेडिकल स्टोर में काम करता है। 30 मार्च की रात करीब 10 बजे तीन व्यक्ति इसकी दुकान पर आए जिनमें से दो व्यक्तियों ने हेलमेट पहने हुए थे। उन व्यक्तियों ने इससे दवाइयां मांगी तो कुछ दवाइयां इसके पास नहीं थी तो इसमें मना कर दिया। इसके बाद उन व्यक्तियों ने पिस्तौल दिखाकर गोली मारने की धमकी देते हुए दुकान से रुपए लूट लिए और भाग गए। शिकायत के आधार पर गुड़गांव पुलिस ने केस दर्ज करते हुए मामले की जांच पालम विहार अपराध शाखा को सौंपी। पालम विहार अपराध शाखा ने 5 आरोपियों को काबू कर लिया। आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के रहने वाले आशुतोष, रेवाड़ी निवासी मनीष, इटावा उत्तर प्रदेश निवासी अजय, आशीष पाल व रेवाड़ी निवासी कृष्ण के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी आशुतोष मनीष अजय व आशीष पाल को 9 अप्रैल को बसई चौक से तथा आरोपी कृष्ण को 12 अप्रैल को इटावा से काबू किया। 

 

पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपी कृष्ण ने लूट की वारदात को अंजाम देने में प्रयोग किए गए हथियार लूट की वारदात को अंजाम देने वाले उपरोक्त चार आरोपियों को दिए थे। आरोपी रात के समय दुकान के बाहर खड़े होकर रैकी करते हैं तथा दुकान बंद होने से कुछ समय पहले दुकान में जाकर लूट की वारदात को अंजाम देते हैं क्योंकि उस समय दुकान में नकदी सबसे ज्यादा होती है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी आशुतोष, मनीष, अजय व आशीष पाल अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है। वहीं, आरोपियों के कब्जे से दो देसी पिस्टल, वारदात में प्रयुक्त हेलमेट व 1 लाख 10 हजार रुपए की नकदी बरामद की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!