'ब्लू व्हेल' की तरह है राम रहीम की कुर्बानी गैंग, टास्क देकर मौत के मुंह में धकेलता था 'बाबा'

Edited By Punjab Kesari, Updated: 30 Sep, 2017 02:14 PM

like blue whale ram rahim kurbani gang

राम रहीम की कुर्बानी गैंग किसी ब्लू व्हेल गेम से कम नहीं है।

सिरसा/सोनीपत (ब्यूरो):राम रहीम की कुर्बानी गैंग किसी ब्लू व्हेल गेम से कम नहीं है। इसमें भी लोगों का ब्रेन वॉश करके उन्हें कुर्बानी गैंग में शामिल किया गया। ब्लू व्हेल गेम की ही तरह इसमें भी राम रहीम अपने चेलों को टास्क देता था। जानबूझ कर उन्हें मौत के मुंह में धकेलता था। ये सारी बातें राम रहीम के पूर्व समर्थक रहे गुरदास तूर ने सिरसा के एसपी को लिखे एक पत्र में कही है। कुर्बानी गैंग से धमकी मिलने के बाद गुरदास तूर ने सिरसा एसपी को एक चिट्ठी लिखी। इस चिट्ठी में गुरदास ने कुर्बानी गैंग को ब्लू व्हेल गेम की तरह बताया है। 
PunjabKesari
गुरदास ने कहा है कि राम रहीम भोले भाले लोगों को गुमराह कर उनका ब्रेन वॉश करता था। इसके बाद उन्हें कुर्बानी गैंग का मेंबर बना दिया जाता था। इन लोगों को ब्लू व्हेल गेम की तरह ही राम रहीम टास्क देता था और उन्हें मौत के मुंह में धकेल देता था। गुरदास तूर ने अपनी शिकायत में कहा है कि कुछ वक्त पहले सिरसा अदालत में पेशी पर आए डेरा साधू और डेरा श्रद्धालु ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी जो ब्लू व्हेल के किसी टास्क जैसा ही था। गुरदास ने आरोप लगाते हुए ये भी लिखा है कि उस मामले की न कोई जांच हुई और न ही किसी को दोषी पाया गया था। गुरदास तूर ने दावा किया है कि ये मामला भी कुर्बानी गैंग से जुड़ा हुआ था और इसकी भी जांच की जानी चाहिए।
PunjabKesari
गुरदास तूर ने एसपी सिरसा को शिकायत पत्र में ये सारी बातें लिखी हैं। इससे पहले भी गुरदास तूर राम रहीम की तिलिस्मी दुनिया के बारे में कई खुलासे कर चुके हैं मगर अब कुर्बानी गैंग से धमकी मिलने के बाद उन्होंने इसे ब्लू व्हेल गेम से जोड़ते हुए कहा है कि ये राम रहीम के डेरे का एक और सच है और भोले भाले लोगों को गुमराह करके उन्हें मरने के लिए छोड़ देना ही कुर्बानी गैंग का काम है। 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!