Edited By Isha, Updated: 22 Jan, 2025 03:17 PM
हरियाणा के हिसार जिले के चौधरीवास टोल पर हुए फायरिंग मामले में पुलिस मुठभेड़ के दौरान फरार हुए गोरछी निवासी प्रदीप कुमार और बासरा निवासी संदीप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इतना ही नहीं
हिसार: हरियाणा के हिसार जिले के चौधरीवास टोल पर हुए फायरिंग मामले में पुलिस मुठभेड़ के दौरान फरार हुए गोरछी निवासी प्रदीप कुमार और बासरा निवासी संदीप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इतना ही नहीं, पुलिस ने आरोपितों को कोर्ट में पेश कर 4 दिन के रिमांड पर लिया है।
बता दें कि 11 जनवरी को लॉरेंस गैंग के गुर्गों की रोहतक एसटीएफ से हिसार के राजगढ़ रोड स्थित चौधरीवास-गोरछी मोड़ पर रात करीब साढ़े आठ बजे मुठभेड़ हुई थी। पुलिस ने सोनीपत के गांव खेवड़ा निवासी यश को काबू कर लिया था। इस दौरान यश के पैर में गोली लग गई थी,जिसके बाद इलाज के लिए उसे नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। गांव गोरछी के प्रदीप और गांव बासड़ा के संदीप डूडी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए थे।
एसटीएफ से एसआई नरेश कुमार ने आजाद नगर थाना पुलिस को बताया था कि पांच जनवरी को भिवानी के सदर थाना में दर्ज फायरिंग के केस में आरोपित सोनीपत के गांव खेवड़ा के रहने वाले यश की तलाश के लिए गांव चौधरीवास में उनकी टीम मौजूद थी। लॉरेंस गैंग के गुर्गे भिवानी में पांच जनवरी को गांव खरक कलां में रंगदारी मांगने व फायरिंग के मामले के बाद हिसार में भी वारदात करने की फिराक में थे। वारदात करने से पहले ही 11 जनवरी की रात करीब साढ़े आठ बजे बदमाशों और रोहतक एसटीएफ की हिसार के राजगढ़ रोड स्थित चौधरीवास-गोरछी मोड़ पर मुठभेड़ हुई।