हरियाणा के पूर्व DGP पंचतत्व में विलीन; अंतिम विदाई में पहुंचे कई दिग्गज, ओपी चौटाला की सरकार में रहे डीजीपी

Edited By Nitish Jamwal, Updated: 02 Apr, 2024 12:42 PM

last rites of former dgp of haryana

हरियाणा के पूर्व पुलिस महानिदेशक अजीत सिंह भाटोटिया का रविवार को निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ रेवाड़ी स्थित पैतृक गांव डूंगरवास में किया गया।

रेवाड़ी (महेंद्र भारती): हरियाणा के पूर्व पुलिस महानिदेशक अजीत सिंह भाटोटिया का रविवार को निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ रेवाड़ी स्थित पैतृक गांव डूंगरवास में किया गया। उनके बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी। पूर्व DGP काफी समय से गुरुग्राम में रहने के साथ ही अस्वस्थ चल रहे थे।

हरियाणा के पूर्व DGP यशपाल सिंघल, पूर्व DGP एसएन वशिष्ठ, पूर्व DGP अनिल राव, स्टेट विजिलेंस के IG कुलविंदर सिंह, रेवाड़ी रेंज के IG राजेंद्र सिंह, रेवाड़ी SP शशांक कुमार सावन, पंजाब के पूर्व मंत्री जगदीश कंग, रेवाड़ी विधायक चिरंजीव राव, पूर्व मंत्री ML रंगा, पूर्व जिला प्रमुख सतीश यादव इस दौरान मौजूद रहे। भाटोटिया के निधन पर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने शोक व्यक्त किया।

1968 बैच के पहले IPS अधिकारी थे  

1968 बैच के IPS अजीत सिंह भाटोटिया अहीरवाल इलाके के पहले IPS अधिकारी थे। पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल और चौधरी ओमप्रकाश चौटाला की सरकार में वो पुलिस महानिदेशक रहे। इसके अलावा, वे महानिदेशक जेल सहित विभिन्न जिलों में IG, SP के पदों पर रहे हैं।

PunjabKesari

अजीत सिंह भाटोटिया (79) मूलरूप से रेवाड़ी के गांव डूंगरवास के रहने वाले थे। फिलहाल वो अपने परिवार के साथ गुरुग्राम के सेक्टर-14 ओल्ड DLF में रहते थे। पूर्व DGP के बेटे एवं पेशे से उद्योगपति संदीप भटोटिया बताते हैं कि उनके पिता ने मैट्रिक की परीक्षा रेवाड़ी के निखरी सरकारी स्कूल से पास की थी। अहीर कॉलेज रेवाड़ी से स्नातक की उपाधि प्राप्त करने के बाद 2 मार्च 1968 को द्वितीय लेफ्टिनेंट के रूप में नियुक्त हुए।

पाकिस्तान के खिलाफ निभाई सक्रिय भूमिका

1971 में पश्चिमी सेक्टर में पाकिस्तान के खिलाफ सक्रिय भूमिका निभाई। 1971 के बाद उन्हें मेजर के पद पर पदोन्नत किया गया। इस अवधि के दौरान उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा दी और IPS के लिए चुने गए। जुलाई 1973 में पुलिस सेवा में शामिल हो गए। हालांकि, गजटेड ऑफिसर होने के चलते उन्हें 1968 बैच का अधिकारी माना गया।

2005 में रिटायर हुए थे अजीत सिंह भाटोटिया

2005 में हुए थे रिटायर अजीत सिंह भाटोटिया ने SP के रूप में सिरसा, जींद, सोनीपत और गुरुग्राम जिलों में सेवाएं दी। वो रोहतक और गुरुग्राम रेंज में DIG भी रहे। अजीत सिंह भटोटिया को उच्च कमान पाठ्यक्रम के लिए इंग्लैंड भेजा गया था। उन्हें 1999 में हरियाणा DGP के रूप में पदोन्नत किया गया। जून 2005 में वो इसी पद से रिटायर हुए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!