कुमारी शैलजा ने महगाई के मुद्दे पर बीजेपी पर जमकर  साधा निशाना, CM सैनी को लेकर कही बड़ी बात

Edited By Isha, Updated: 04 May, 2024 05:48 PM

kumari shailja fiercely targets bjp on the issue of inflation

सिरसा से कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी शैलजा लगातार अपने चुनाव प्रचार में लगी हुई है। इसी कड़ी में कुमारी शैलजा आज गांव सिकंदरपुर में पहुंची जहां लोगों ने उनका पूरे जोश के साथ स्वागत किया । इस मौके पर कुमारी शैलजा ने महगाई के मुद्दे पर भारतीय जनता...

सिरसा(सतनाम): सिरसा से कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी शैलजा लगातार अपने चुनाव प्रचार में लगी हुई है। इसी कड़ी में कुमारी शैलजा आज गांव सिकंदरपुर में पहुंची जहां लोगों ने उनका पूरे जोश के साथ स्वागत किया । इस मौके पर कुमारी शैलजा ने महगाई के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। 

कुमारी सैलजा ने कहा कि  सिरसा के लोग उन्हें समर्थन मिल रहा है और वे सिरसा लोकसभा सीट से जीत दर्ज करेगी। वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा फसल बीमा योजना को लेकर कुमारी शैलजा के विरोध और धरना देने के बयान पर पलटवार करते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि इस योजना से किसानों की बजाय प्राइवेट कंपनियों को ज्यादा फायदा हुआ है। 
 PunjabKesari

कुमारी सैलजा  ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने लोगों को 15-15 लाख देने की बजाय महंगाई बढ़ाकर गरीबो की  जेब काटने का काम किया है उन्होंने कहा कि आज लोग कांग्रेस के साथ है और यह चुनाव हम जितने का काम करेंगे । कुमारी शैलजा ने कहा कि महंगाई के इस दौर में भारतीय जनता पार्टी ने गरीब को 5 किलो राशन में तोल के रख दिया है उन्होंने कहा कि कांग्रेस को युवाओं और किसानों का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है। 

कुमारी शैलजा ने कहा कि वे सैनी साहब को जानती है मैं अंबाला से सांसद रही तो वे वहीं पर थे । आज वे मुख्यमंत्री हैं बेशक थोड़े दिनों के लिए ही मुख्यमंत्री हैं उन्हें तो ना अभी शासन का मालूम है ना अभी प्रशासन का मालूम है। सैलजा ने  कहा कि इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कहना चाहती लेकिन 10 साल के शासन का जनता इनसे हिसाब किताब जरूर मांगेगी ।
 
  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!