गठबंधन टूटने के बाद BJP-JJP में बढ़ी तकरार, CM सैनी बोले- दुष्यंत के खिलाफ शिकायत आती है तो जरूर कार्रवाई होगी

Edited By Manisha rana, Updated: 22 Apr, 2024 09:07 AM

cm saini said if complaint comes against dushyant action definitely

हरियाणा में जननायक जनता पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच गठबंधन टूट चुका है और सरकार का गठन हो चुका है। अब चुनावी माहौल में दोनों तरफ से एक दूसरे पर तीखी बयानबाजी की जा रही है।

पंचकूला/चंडीगढ़ (उमंग/धरणी) : हरियाणा में जननायक जनता पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच गठबंधन टूट चुका है और सरकार का गठन हो चुका है। अब चुनावी माहौल में दोनों तरफ से एक दूसरे पर तीखी बयानबाजी की जा रही है। पंचकूला में CM नायब सिंह ने कहा कि अगर शिकायत आती है तो दुष्यंत पर लगे भ्रष्ट्राचार के आरोपों की जांच करवाएंगे। नायब सिंह सैनी ने कहा कि दुष्यंत पर उन्हीं के पार्टी के नेताओं ने विधानसभा में आरोप लगाए थे। यह गंभीर मामला है अगर विधायकों की तरफ से एप्लीकेशन आती है तो वह जांच करवाएंगे।

नायब सैनी ने कहा कि उन्हें अपने गिरेबान में झांकना चाहिए कि उन्होंने क्या किया है, क्या नहीं। हरियाणा विधानसभा सत्र के अंदर उनकी पार्टी के उनके सिम्बल पर जीते विधायकों ने उनके खिलाफ बोला व बयान दिए, जो आरोप लगाए वह जग जहिर हैं। सैनी ने कहा कि हरियाणा में मनोहर लाल के मार्गदर्शन में चलने वाली सरकार जिसके वह मुखिया हैं। जीरो परसेंट टोलरेशन पर चलने वाली पारदर्शी सरकार है। भ्रष्टाचार से कोई समझौता हम नहीं करते। मनोहर लाल सरकार में जेजेपी पार्टनर रही है। गठबंधन न रहने के बाद जेजेपी व भजपा नेताओं के आपस में बयानों में जो तल्खी दिन ब दिन बढ़ने लगी है। उसमें मुख्यमंत्री नायब सैनी के बयानों के बाद अब और तल्खी बढ़ सकती है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!