CRPF भी नहीं रोक पाए रणजीत चौटाला का विरोध, किसानों की नारेबाजी के बीच गांव से बिना भाषण दिए निकले

Edited By Saurabh Pal, Updated: 02 May, 2024 08:19 PM

huge protest against ranjit chautala in hisar

हरियाणा में लोकसभा चुनाव का नामंकन लगभग खत्म होने को है। सूबे मौसम के साथ ही सियासी पारा चढ़ने लगे है, लेकिन भाजपा नेताओं के लिए किसान मुश्किल खड़ी करते नजर आ रहे हैं। गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी रणजीत चौटाला जनसंपर्क के लिए निकले थे...

हिसार (विनोद सैनी): हरियाणा में लोकसभा चुनाव का नामंकन लगभग खत्म होने को है। सूबे मौसम के साथ ही सियासी पारा चढ़ने लगे है, लेकिन भाजपा नेताओं के लिए किसान मुश्किल खड़ी करते नजर आ रहे हैं। गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी रणजीत चौटाला जनसंपर्क के लिए निकले थे। इस दौरान नियाना व खरड़ अलीपुर गांव में उनको एक बार फिर विरोध का सामना करना पड़ा। विरोध कर रहे किसानों ने चौटाला से तीखे सवालों की झड़ी लगाते हुए उनके द्वारा कराए गए विकास कार्यों का हिसाब मांगा। इसके अलावा महिलाओं ने भाजपा प्रत्याशी को काले झंडे दिखाए व नारेबाजी करके अपने विरोध जताया। 

PunjabKesari

गांव खरड़ अलीपुर में विरोध के दौरान रणजीत चौटाला गाड़ी से निकलकर बाहर आए। किसान नेता कुलदीप खरड़ ने बताया कि किसानों ने रणजीत चौटाला से स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू होने और किसान शुभकरण की मौत को लेकर सवाल पूछे, इस दौरान किसानों के सवालों पर भाजपा नेता असहज हो गए। उन्होंने किसानों से वीडियो न बनाने की अपील की। जिस पर किसानों ने नारेबाजी शुरू कर दी। बता दें कि रणजीत चौटाला के आगमन से पहले किसानों के विरोध को देखते हुए अर्धसैनिक बल तैनात किए गए थे।  

PunjabKesari

वहीं बरवाला हलके के गांव सरसौद में चौपाल में रणजीत चौटाला ने भाषण शुरू ही किया था तभी किसानों उनसे सवाल जवाब शुरू कर दिया। भ्याण खाप के युवा अध्यक्ष नरेश भ्याण ने बताया कि कार्यक्रम रणजीत चौटाला से पूछा कि आप गांव में 6 महीने पहले गांव में आए थे, इस दौरान आपसे गांव की बिजली की तारे, खंबे बदलवाने, सोलर कनेक्शन और नए बिजली कनेक्शन करवाने की मांग की थी, जो आज तक पूरी नहीं हुई।

इस पर रणजीत ने जबाब दिया कि वह गांव में कब आए थे उन्हें याद नहीं है। इस पर मौके मौजूद किसान भड़क गए और नारेबाजी शुरू कर दी। वहीं रणजीत के समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद वहां से चले गए।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!