जेजेपी ने 5 लोकसभा प्रत्याशियों का किया ऐलान, हिसार से नैना चौटाला लड़ेगी चुनाव- देखें पूरी लिस्ट

Edited By Nitish Jamwal, Updated: 16 Apr, 2024 06:56 PM

jjp announced 5 lok sabha candidates

लोकसभा चुनावों को लेकर जननायक जनता पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। बता दें कि बीजेपी से गठबंधन टूटने के बाद जेजेपी ने भी सभी 10 लोकसभा सीटों पर लड़ने का फैसला लिया है।

हरियाणा डेस्क: लोकसभा चुनावों को लेकर जननायक जनता पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। बता दें कि बीजेपी से गठबंधन टूटने के बाद जेजेपी ने भी सभी 10 लोकसभा सीटों पर लड़ने का फैसला लिया है। इस लिस्ट में जेजेपी आलाकमान ने पांच लोकसभा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है।

जेजेपी द्वारा जारी लिस्ट में सिरसा से रमेश खटक, हिसार से नैना चौटाला, भिवानी-महेंद्रगढ़ से राव बहादुर सिंह, गुरुग्राम से राहुल यादव (फाजिलपुरिया) और फरीदाबाद से नलिन हुड्डा का नाम शामिल है।

PunjabKesari

सिरसा से रमेश खटक

PunjabKesari

हिसार से नैना चौटाला

PunjabKesari

इस सूची में सबसे दिलचस्प नाम हिसार लोकसभा सीट से नैना चौटाला का है। बता दें कि हिसार लोकसभा सीट से भाजपा की टिकट पर दुष्यंत चौटाला के दादा रणजीत चौटाला मैदान में हैं। इनेलो की तरफ से सुनैना चौटाला की उम्मीदवारी लगभग तय मानी जा रही है। ऐसे में हरियाणा की इस लोकसभा सीट पर परिवार की सियासी जंग देखने को मिलेगी।

कौन हैं नैना चौटाला?

मौजूदा समय में दादरी जिले के बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र से जेजेपी की विधायक नैना चौटाला हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की माता हैं। जननायक जनता पार्टी (Jannayak Janta Party) के वरिष्ठ नेता अजय सिंह चौटाला की पत्नी हैं। बता दें कि नैना चौटाला पूर्व प्रधानमंत्री देवीलाल चौटाला के परिवार से सियासत की दुनिया में आने वाली पहली महिला हैं, जो कि विधानसभा पहुंची हैं।

भिवानी-महेंद्रगढ़ से राव बहादुर सिंह

PunjabKesari

राव बहादुर सिंह लड़ेंगे चुनाव

वहीं भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से राव बहादुर सिंह को जेजेपी ने लोकसभा प्रत्याशी बनाया है। बता दें कि राव बहादुर सिंह ने वर्ष 2005 में राजनीति में आए थे। नारनौल विधानसभा में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था। वे निर्दलीय राधेश्याम शर्मा से चुनाव हार गए थे। इसके बाद उन्होंने वर्ष 2009 में नवगठित नांगल चौधरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था। इनेलो की टिकट पर वे चुनाव जीत गए थे।

गुरुग्राम से राहुल यादव (फाजिलपुरिया)

PunjabKesari

फाजिलपुरिया बॉलीवुड के स्टार सिंगर हैं। राहुल गुरूग्राम के एक छोटे से गांव फाजिलपुर झाड़सा से निकल कर बड़े पर्दे पर छाए हैं। वे निरंतर जेजेपी में सक्रिय तौर पर राजनीति कर रहे हैं।  

फरीदाबाद से नलिन हुड्डा

PunjabKesari

नलिन हुड्डा फरीदाबाद से जेजेपी के युवा जिला अध्यक्ष हैं। फरीदाबाद में कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हैं।

वहीं बीजेपी ने अपने सभी उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं, लेकिन सबकी निगाहें कांग्रेस पर टिकी हुई हैं। आखिर कब बाकि 9 सीटों पर कांग्रेस अपने उम्मीदवारों को उतारेगी और वो कौन से उम्मीदवार होंगे जिन्हें कांग्रेस मैदान में उतारेगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!