Edited By Deepak Kumar, Updated: 16 Apr, 2025 04:22 PM

राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई से भड़के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सिरसा की सांसद कुमारी शैलजा के नेतृत्व में आज सिरसा में धरना प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कुमारी शैलजा ने कहा कि बीजेपी की सरकार तानाशाही...
सिरसा (सतनाम सिंह) : राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई से भड़के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सिरसा की सांसद कुमारी शैलजा के नेतृत्व में आज सिरसा में धरना प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कुमारी शैलजा ने कहा कि बीजेपी की सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है जो कि कांग्रेस कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी।
मीडिया से बातचीत में सिरसा सांसद कुमारी शैलजा ने कहा कि बीजेपी सरकार ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए और ईडी का दुरुपयोग करते हुए राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है उसी को लेकर कांग्रेस आज विरोध कर रही है। उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व में पूरी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्त्ता हर तरह से तैयार हैं चाहे किसी भी तरह से विरोध करना हो, चाहे वो सड़क पर हो या फिर संसद में क्युकी ये लड़ाई केवल राहुल गांधी या सोनिया गांधी की नहीं है ये लड़ाई सच और झूठ की है। उन्होंने कहा कि ये सारी कार्रवाई राजनितिक भावना से प्रेरित है और ये लोग राहुल गांधी की आवाज को दबाना चाहते हैं जो कि होने नहीं देंगे।
तानाशाह सरकार की हर चुनौती को स्वीकार करेगा कांग्रेसीः शैलजा
दिल्ली में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के अरेस्ट किए जाने के सवाल पर कुमारी शैलजा ने कहा कि ये तो अब ऐसे ही चलेगा क्योंकि दिल्ली में तो अगर वो लोग 24 अकबर रोड के गेट के बाहर भी आ जाते हैं तो अरेस्ट कर लेते हैं। ममता बनर्जी के केंद्र सरकार पर लगाए आरोपों पर शैलजा ने कहा कि वो सब अलग है लेकिन लोकतंत्र को बचाने का समय है और कांग्रेसी इस तरह की तानाशाह सरकार की हर चुनौती को स्वीकार करेगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)