Edited By Deepak Kumar, Updated: 15 Apr, 2025 08:04 PM

सिरसा की सांसद कुमारी शैलजा ने जनता दरबार लगाया। उन्होंने सिरसा के भगत सिंह स्टेडियम में दफ्तर खोला। इस दौरान शैलजा ने हरियाणा में HKRN से निकाले जा रहे कर्मचारियों के मुद्दा पर सरकार घेरा।
सिरसा (सतनाम सिंह): सिरसा की सांसद कुमारी शैलजा ने जनता दरबार लगाया। उन्होंने सिरसा के भगत सिंह स्टेडियम में दफ्तर खोला। इस दौरान शैलजा ने हरियाणा में HKRN से निकाले जा रहे कर्मचारियों के मुद्दा पर सरकार घेरा।
HKRN कर्मचारियों ने इंसाफ दिलाने की लगाई गुहार
दरअसल आज सिरसा में कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा के जनता दरबार में भी पहुंचकर HKRN कर्मचारियों ने इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई, जिसके बाद सैलजा ने हरियाणा की भाजपा सरकार को जमकर खरी-खरी सुनाई। शैलजा ने कहा कि, सरकार की गलत नीतियों से आज हर वर्ग परेशान हो चुका है। बेरोजगारी का जिक्र करते हुए सैलजा ने HKRN से निकाले गए कर्मचारियों की आवाज बुलंद की, और कहा कि सरकार बिना किसी वजह के इन्हें नौकरी से निकाल रही है, जोकि बिल्कुल गलत है।
शिक्षा नीति पर उठाए सवाल
इसके अलावा कुमारी शैलजा ने प्रदेश की शिक्षा नीति पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि हरियाणा में न तो पूरे स्कूल और न ही स्टूडेंट है। सरकार सरकारी स्कूलों पर ध्यान दे तो सरकारी स्कूलों के हालात भी बदल सकते है। सरकारी स्कूलों में सरकार सुविधाएं प्रदान करें।
बता दें कि, HKRN यानी हरियाणा कौशल रोजगार निगम को लेकर सरकार बड़े-बड़े दावे करती है, सरकार ने विधानसभा में HKRN में जॉब सिक्योरिटी को लेकर बिल भी लेकर आई है, मगर बावजूद इसले सैकड़ों कर्मचारियों को HKRN से निकाल दिया गया है, जिसको लेकर कर्मचारी जहां सड़कों पर रोष जता रहे हैं, वहीं विपक्षी दलों के नेता भी सरकार को आईना दिखाते हुए उनकी नीतियों पर सवाल उठा रहे हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)