Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 25 Feb, 2023 08:31 PM
![kuldeep kataria handed over his resume for election to pankaj dawar](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2023_2image_20_30_329816142congresselection-ll.jpg)
गुरुग्राम और मानेसर नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी अब पूरी तरह से सक्रिय होती नजर आ रही है, क्षेत्र के नेता भी चुनाव की तैयारियों में एक के बाद एक सामने आने लगे हैं इसी कड़ी में शनिवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं चेयरमैन कुलदीप कटारिया...
गुड़गांव, (ब्यूरो): गुरुग्राम और मानेसर नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी अब पूरी तरह से सक्रिय होती नजर आ रही है, क्षेत्र के नेता भी चुनाव की तैयारियों में एक के बाद एक सामने आने लगे हैं इसी कड़ी में शनिवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं चेयरमैन कुलदीप कटारिया क्षेत्र के वरिष्ठ लोगों के साथ नगर निगम के मेयर पद का चुनाव गुडगांव से कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिन्ह पर लड़ने के लिए आवेदन किया है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
यह आवेदन उन्होंने कांग्रेस पार्टी की ओर से नियुक्त किए गए वरिष्ठ पदाधिकारी पंकज डावर को सौंपा है। इस मौके पर कुलदीप कटारिया के साथ सतीश साहू, मास्टर लखीराम, उमेद कटारिया प्रधान बडा बाजार व्यपार मंडल, परवीन सहरावत, विक्रम सहरावत, अशोक कुमार, देवेश गंडास, अमित राणा, संजय सिंह अमित कटारिया समेत अन्य लोग मौजूद रहे।इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने कहा कि कुलदीप कटारिया कांग्रेस पार्टी के बहुत ही पुराने नेता है और पिछले कई वर्षों से कांग्रेस पार्टी से जुड़े रहकर पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके सभी कार्यकर्ता जनता के बीच पहुंचकर जनता की समस्याओं को उठाने का कार्य कर रही है आज जनता भाजपा कि सरकार से तंग आ चुकी है और अब खुलकर कांग्रेस के समर्थन में सामने आ रहे हैं जिससे यह साफ है कि आने वाले निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी को बड़ी जीत मिलने जा रही है।