विधानसभा चुनाव के 7 माह बाद 'एक्टिव मोड' में आए दुष्यंत चौटाला ! खुद फील्ड में उतरे

Edited By Isha, Updated: 07 May, 2025 12:15 PM

dushyant chautala came into active mode

विधानसभा चुनाव के लगभग 7 माह के बाद जजपा एक बार फिर से एक्टिव मोड में आ गई है। जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला जहां कार्यकत्र्ताओं के बीच जा रहे हैं तो पूर्व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी अब पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं

चंडीगढ़: विधानसभा चुनाव के लगभग 7 माह के बाद जजपा एक बार फिर से एक्टिव मोड में आ गई है। जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला जहां कार्यकत्र्ताओं के बीच जा रहे हैं तो पूर्व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी अब पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं। वे खुद फील्ड में एक्टिव हुए हैं तो संगठन में भी नए सिरे से नियुक्तियां करते हुए पदाधिकारियों को भी पूरी तरह से सक्रिय कर दिया है।

मंगलवार को सिरसा पहुंचे दुष्यंत चौटाला ने बरनाला रोड स्थित अपने आवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर फीडबैक लिया। इसके बाद संगठन का भी पुनर्गठन कर जजपा की ओर से 22 जिलों में अध्यक्ष तथा 7 में प्रभारी नियुक्त किए गए। आने वाले समय में संगठन में और भी नियुक्तियां की जानी हैं। इसको लेकर दुष्यंत भविष्य में विभिन्न जिलों में जाकर संगठन की बैठकें लेंगे और नए सिरे से रणनीति भी बनाएंगे।

22 जिलाध्यक्ष व 7 जिला प्रभारी किए नियुक्तः जजपा ने अपने संगठन नवनिर्माण की शुरूआत कर दी है। मंगलवार को जजपा ने 7 जिला प्रभारियों और 22 जिला अध्यक्षों की नियुक्तियों की सूची जारी की। जजपा ने भिवानी में कृष्ण बजीना, दादरी में ऋषिपाल उमरावास, हिसार में अनिल बालकिया, जींद में सतनारायण बूरा, रोहतक में हरज्ञान मोखरा, सोनीपत में कुलदीप मलिक और यमुनानगर में जरनैल पंजेटा को जिला प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

पार्टी ने अम्बाला में मन्दीप बोपाराय, भिवानी मैजितेंद्र भारद्वाज, दादरी में रविंद्र चरखी, फरीदाबाद में प्रदीप चौधरी, फतेहाबाद में रविंद्र बैनीवाल, गुरुग्राम में सुरेंद्र ठाकरान्, हिसार में अमित बूरा को जिला अध्यक्ष बनाया है। है। झज्जर में संजय दलाल, जींद में जीरा सिंह डुमरखां, कैथल में अवतार चीका, करनाल में गुरदेव रंभा, कुरुक्षेत्र में कुलदीप जखवाला, महेंद्रगढ़ में राजकुमार खातोद, नूंह में नासिर हुसैन अडबर और पलवल में सुख सरोत जिला अध्यक्ष होंगे। इनके अलावा पंचकूला में ओ.पी. सिहाग, पानीपत में रामनिवास पटवारी, रेवाड़ी में विजय पंच गुर्जर, रोहतक में डा. संदीप हुङ्गा, सिरसा में अशोक वर्मा, सोनीपत में अशोक सरोहा और यमुनानगर में इंतजार अली को जिला अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!