Edited By Isha, Updated: 02 May, 2025 10:40 AM

भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूरजभान कटारिया ने कहा है की केंद्र सरकार का जाति जनगणना कराए जाने का निर्णय मोदी सरकार की सबका साथ सबका विकास और सबका
चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी ): भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूरजभान कटारिया ने कहा है की केंद्र सरकार का जाति जनगणना कराए जाने का निर्णय मोदी सरकार की सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की नीति को स्पष्ट रूप से दर्शाता है।
कटारिया ने आज कहा है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार सभी वर्गों की हितेषी नीतियों को लागू कर रही है देशभर में जाति जनगणना भारत में आखिरी व्यापक जाति जनगणना 1931 में ब्रिटिश सरकार द्वारा की गई थी तब से, अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के आंकड़ों को छोड़कर, राष्ट्रीय स्तर पर कोई आधिकारिक जाति गणना नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि अब सटीक आंकड़ों के माध्यम से अनुसूचित जाति, जनजाति तथा पिछड़े वर्गों के सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण के नए मार्ग खुलेंगे और जिससे किसी भी समुदाय के हितों को नुकसान पहुंचाए बिना आरक्षण के निष्पक्ष कार्यान्वयन का मार्ग प्रशस्त होगा।