Edited By Manisha rana, Updated: 04 Sep, 2024 03:21 PM
किरण चौधरी ने राज्यसभा सांसद के तौर पर शपथ ली। उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने शपथ दिलाई।
दिल्ली : किरण चौधरी ने राज्यसभा सांसद के तौर पर शपथ ली। उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने शपथ दिलाई। बता दें कि भाजपा नेत्री किरण चौधरी संसद पहुंच गईं हैं। दीपेंद्र हुड्डा के इस्तीफे के बाद खाली हुई राज्यसभा सीट पर भाजपा ने किरण चौधरी को उम्मीदवार बनाया था। संख्याबल न होने के कारण कांग्रेस द्वारा उम्मीदवार नहीं उतारा गया था। जिसके कारण किरण चौधरी निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुन ली गई हैं। चंडीगढ़ में रिटर्निंग ऑफिसर साकेत कुमार ने उन्हें राज्यसभा का निर्वाचन सर्टिफिकेट देकर इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी।
बता दें कि 20 अगस्त को भाजपा ने उन्हें उम्मीदवार घोषित किया था। 21 अगस्त को उन्होंने सीएम नायब सैनी की उपस्थिति अपना नामांकन दाखिल किया था। वहीं कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों द्वारा कोई भी उम्मीदवार खड़ा नहीं किया गया था, जिस वजह से किरण चौधरी का निर्विरोध राज्यसभा जाना तय है। इसको लेकर राज्यसभा के चुनाव अधिकारी घोषणा करते हुए उन्हें निर्वाचन सर्टिफिकेट मिलना तय है। गौरतलब है कि हरियाणा का मुख्यमंत्री बनने से पहले चौ. बंसीलाल 3 अप्रैल 1960 से लेकर 2 अप्रैल 1966 तक राज्यसभा के सदस्य रहे। इसके बाद उनके बेटे सुरेंद्र सिंह 2 अगस्त 1986 से लेकर 1 अगस्त 1992 तक राज्यसभा के मेंबर रहे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)