चुनाव हरा कर PM मोदी से बदला लेना चाहते हैं खट्टर: पवन खेड़ा का बीजेपी पर तंज

Edited By Ramkesh, Updated: 28 Sep, 2024 04:00 PM

khattar wants to take revenge from pm modi after losing

कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने प्रेस वार्ता  के दौरान प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जमकर साधा निशाना। उन्होंने कहा हरियाणा की किस्मत देखे करनाल ने उन्हें 2-2- मुख्यमंत्री दिए लेकिन दोनो भगौड़े निकले एक दिल्ली चला गया दूसरा लाडवा चला गया क्योंकि दोनों...

करनाल ( केसी आर्य): कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने प्रेस वार्ता  के दौरान प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जमकर साधा निशाना। उन्होंने कहा हरियाणा की किस्मत देखे करनाल ने उन्हें 2-2- मुख्यमंत्री दिए लेकिन दोनो भगौड़े निकले एक दिल्ली चला गया दूसरा लाडवा चला गया क्योंकि दोनों जानते हैं करनाल वाले इलाज करना जानते है।  इस लिए डर गए 10 साल में करनाल वालो से अपने वोट लिया समर्थन लिया लेकिन आपने क्या दिया?

उन्होंने कहा हमारी सरकार केंद्र में होती तो यह नौबत नहीं होती शंभू बॉर्डर बंद होता। एक किल की फसल बन गई है वहा, उसे उखाड़ देंगे, मनोहर लाल के बयान पर कहा खट्टर जी मोदी जी से बदला ले रहे है चुनाव हरवाना चाहते है वैसे गलत तो हुआ है। उन्होंने कहा कि पगड़ी पहन ली तो वो अलगाववादी, खालिस्तानी हो गया।  हमने अपनी सरकार को कैसा चलाया देश को पता है सख्त नियम बनाए।

उन्होंने हिमाचल को लेकर कहा, हमारी विधायक तनखा नहीं ले रहे सैलरी दी जा रही है। अमित शाह के बयान पर कहा राहुल गांधी विदेश जाते है। उन्हें क्या आपत्ति है जब अमित शाह तडीपार थे वह कहा गए थे कहां छुपे थे वह, हिमाचल सरकार के कानून पर कहा इस तरह का कोई कानून नहीं है।  हमने इस पर स्पष्ट कर दिया है कोई नाम लिखने की जरूरत नहीं है कोई ऐसा कानून नहीं है। उन्होंने बीजेपी पर बड़े आरोप लगाकर खुब खरी खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि इस बार हरियाणा की जनता बदलाव चाहती है। 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!