Edited By Deepak Kumar, Updated: 21 Aug, 2025 06:54 PM

करनाल जिले के इंद्री क्षेत्र में एक सगे भाई ने अपनी बहन के चरित्र पर शक के चलते उसकी हत्या कर दी। दोनों आरोपियों को करनाल पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।
करनाल: जिले के इंद्री क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक सगे भाई ने अपनी बहन के चरित्र पर शक के चलते उसकी हत्या कर दी। हत्या की इस साजिश में उसका चचेरा भाई भी शामिल था। दोनों आरोपियों को करनाल पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें दो दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है।
घटना का विवरण
पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी रिहान ने अपने चचेरे भाई फरमान के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। आरोपी बहन को अपने वाहन (कैंटर) में लेकर जा रहे थे, उसी दौरान रास्ते में उसका गला घोंटकर हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को उमरपुर रोड के पास सड़क किनारे फेंक दिया गया। यह वारदात बुधवार सुबह की है।
डीएसपी ने दी जानकारी
करनाल पुलिस के डीएसपी राजीव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाने के लिए 3-4 विशेष टीमें बनाई गई थीं। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि सगे भाई को अपनी बहन के चरित्र पर शक था, इसी वजह से उसने उसकी हत्या की। हत्या में चचेरे भाई ने भी साथ दिया।
शव मिलने से मचा हड़कंप
बुधवार सुबह करनाल के इंद्री क्षेत्र में उमरपुर रोड पर एक अज्ञात युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस की कई टीमें और एफएसएल (फॉरेंसिक) टीम मौके पर पहुँची और जांच शुरू की। युवती की जेब से एक पर्ची मिली, जिस पर दो मोबाइल नंबर लिखे थे। इन्हीं नंबरों के आधार पर पुलिस ने चंद घंटों में आरोपियों तक पहुंचकर हत्या की गुत्थी सुलझा ली।
अभी और खुलासे संभव
पुलिस दोनों आरोपियों से रिमांड के दौरान और पूछताछ करेगी कि क्या हत्या की वजह केवल चरित्र पर शक था, या इसके पीछे कोई और भी कारण है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आने वाले दिनों में और खुलासे होने की संभावना है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)