पहलगाम हमले को लेकर कैथल पुलिस अलर्ट: सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, सोशल मीडिया पर निगरानी तेज

Edited By Isha, Updated: 25 Apr, 2025 06:32 PM

kaithal police alert regarding pahalgam attack

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में आक्रोश और गम का माहौल बना हुआ है। वहीं इसको लेकर कैथल पुलिस भी सतर्क हो गई है। जिला मुख्याय डीसीपी वीरभान ने इस गंभीर स्थिति को देख

कैथल: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में आक्रोश और गम का माहौल बना हुआ है। वहीं इसको लेकर कैथल पुलिस भी सतर्क हो गई है। जिला मुख्याय डीसीपी वीरभान ने इस गंभीर स्थिति को देखते हुए आम जनता से संयम बरतने और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा, आतंकवाद को अंजाम देने वाले केवल अपराधी होते हैं, उनकी कोई जाति, धर्म या समुदाय नहीं होता। उन्हें किसी भी धार्मिक या सामाजिक पहचान से जोड़ना न सिर्फ गलत है, बल्कि खतरनाक भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान हालात को देखते हुए हर नागरिक की यह जिम्मेदारी है कि वह अफवाहों और नफरत फैलाने वाले कृत्यों से दूर रहे। समाज को बांटने वाली गतिविधियों में लिप्त लोगों को कानून के कठघरे में लाया जाएगा।

सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी
डीसीपी ने विशेष रूप से सोशल मीडिया के दुरुपयोग को लेकर चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति इस आतंकी घटना को लेकर भड़काऊ पोस्ट, वीडियो या संदेश शेयर करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अफवाह फैलाने वालों की पहचान के लिए एक विशेष निगरानी सेल सक्रिय कर दी गई है, जो चौबीसों घंटे ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखे हुए है।


हम पहले भारतीय हैं: डीसीपी वीरभान
डीसीपी वीरभान ने अपने बयान में यह भी कहा, "हम सभी पहले भारतीय हैं। इसलिए किसी विशेष समुदाय को इस घटना से जोड़कर प्रचार करना न केवल सामाजिक रूप से गलत है, बल्कि यह देश की एकता और अखंडता के लिए भी खतरनाक है। उन्होंने धार्मिक व सामाजिक संगठनों, सरकारी अधिकारियों और प्रभावशाली व्यक्तियों से विशेष आग्रह किया कि वे अपने प्रभाव का इस्तेमाल समाज में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए करें, न कि उकसाने के लिए।


अफवाह फैलाने वालों को सख्त चेतावनी
पुलिस प्रमुख ने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि किसी को ऐसी कोई जानकारी मिलती है जिससे समाज में तनाव, साम्प्रदायिकता या हिंसा फैल सकती है, तो वह तत्काल पुलिस को सूचित करे। ऐसी सूचनाएं गुप्त रखी जाएंगी और दोषियों के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीसीपी ने कहा जिले में शांति बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या नफरत फैलाने वाली गतिविधि को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!