Edited By Manisha rana, Updated: 05 Jun, 2023 03:51 PM

जींद जिले में नरवाना के युवक को कबूतरबाजी के जाल में फंसाकर लाखों रुपए हड़प लिए। आरोपी ने युवक का पासपोर्ट भी कब्जे में ले लिया है।
जींद : जींद जिले में नरवाना के युवक को कबूतरबाजी के जाल में फंसाकर लाखों रुपए हड़प लिए। आरोपी ने युवक का पासपोर्ट भी कब्जे में ले लिया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने कैथल के युवक के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।
शिकायतकर्ता अमन ने बताया कि वह विदेश जाना चाहता था। इसके चलते वह अपने दोस्तों के साथ नरवाना तहसील कार्यालय के पास कैथल जिले के कौत गांव निवासी अनिल सूद से मिलने चला गया। अनिल सूद ने विदेश भेजने को लेकर फ्रेंचाइजी खोली हुई थी। उसने अनिल सूद के साथ बातचीत की, जिसमें 14.20 लाख रुपए में सौदा तय हुआ।
पीड़ित ने बताया कि 6 सितंबर 2019 को उसने 6.20 लाख रुपए और अपना पासपोर्ट तथा पांच खाली चेक हस्ताक्षर कर अनिल सूद को दे दिए थे। उसके बाद अनिल ने बाकी के पैसे भी मांगे और 8 लाख रुपए उससे ले लिए। उसके बाद कोरोना काल में वीजा बंद होने की बात कहते हुए उसे रोक कर रखा। कोरोना काल बीत जाने के बाद भी उसे विदेश नहीं भेजा गया। इस पर उसने अपने पैसे और दस्तावेज वापस मांगे तो आनाकानी करने लगा। इसके बाद उसने FIR दर्ज करवाने की बात कही तो 8 लाख रुपए उसने वापस दे दिए, लेकिन 6.20 लाख रुपए उसके अभी भी बाकी हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)