Edited By Manisha rana, Updated: 13 Dec, 2025 11:51 AM

जींद यातायात पुलिस ने परिवहन समिति की एक बस के चालक द्वारा बस को लापरवाही से चलाकर एक ऑटो को टक्कर मारने का मामला पुलिस महानिदेशक हरियाणा के ट्विटर हैंडल पर रिपोर्ट हुआ।
जींद (अमनदीप पिलानिया) : जींद यातायात पुलिस ने परिवहन समिति की एक बस के चालक द्वारा बस को लापरवाही से चलाकर एक ऑटो को टक्कर मारने का मामला पुलिस महानिदेशक हरियाणा के ट्विटर हैंडल पर रिपोर्ट हुआ। सूचना मिलते ही जींद यातायात पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए बस को इम्पाउन्ड कर 33 हजार का चालान किया।
थाना यातायात प्रभारी निरीक्षक शमशेर सिंह ने बताया कि परिवहन समिति की एक बस के चालक द्वारा लापरवाही से एक ऑटो को टक्कर मारने का मामला पुलिस महानिदेशक हरियाणा के ट्विटर हैंडल पर रिपोर्ट हुआ मिला जिसकी सूचना मिलते ही यातायात जींद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मोटर वाहन अधिनियम के तहत बस चालक का कुल 33 हजार रुपये का नियमानुसार चालान करके बस को नियमानुसार इपांउंड किया गया । तथा बस के अंदर मौजूद सवारियों को बस स्टैंड जींद पर सुरक्षित छोड़ा गया ।
जींद पुलिस ने स्पष्ट किया है कि किसी भी वाहन चालक द्वारा लापरवाही, यातायात नियमों की अनदेखी या किसी की जान को खतरे में डालने वाली हरकत पर तुरंत और सख्त कार्रवाई की जाएगी—चाहे वह निजी वाहन हो या परिवहन समिति की बस।
पुलिस अधीक्षक जींद का संदेश
सड़क पर सावधानी, संयम और नियमों का पालन करें
दुर्घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दें
सोशल मीडिया शिकायतें भी प्रभावी हैं—इसे जिम्मेदारी से उपयोग करें
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)