जींद में अपराधियों पर नकेल कसने में कामयाब रही पुलिस, अपराध का गिरा ग्राफ

Edited By Deepak Kumar, Updated: 06 Jan, 2025 06:06 PM

jind police succeeded in controlling criminals

जींद में बढ़ती अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस कुछ हद तक कामयाब हुई है। वर्ष 2023 के मुकाबले वर्ष 2024 में नशा तस्करी, हत्या, चोरी, शराब तस्करी, जुआ अधिनियम जैसे अपराधों में काफी हद तक गिरावट देखने को मिली है।

जींद (अमनदीप पिलानिया): जिले में बढ़ती अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस कुछ हद तक कामयाब हुई है। लेकिन अपराधी समय समय पर पुलिस के लिए चुनौती बने हुए हैं। वर्ष 2023 के मुकाबले वर्ष 2024 में नशा तस्करी, हत्या, चोरी, शराब तस्करी, जुआ अधिनियम जैसे अपराधों में काफी हद तक गिरावट देखने को मिली है। पुलिस ने वर्ष 2024 में 5 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने 163 उद्घोषित अपराधियों 97 बेल जम्परों व 2 पैरोल जम्परों को भी गिरफ्तार किया है।

अवैध असला रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई

इसके अतिरिक्त अवैध रूप से असला रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 80 अभियोग दर्ज करके 96 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जा से 87 पिस्तोल, 2 गन, 1 रिवाल्वर, 168 जिंदा कारतूस बरामद किये ।

नशा तस्करों पर की गई कार्रवाई

जीन्द पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ 76 अभियोग अंकित करके 155 आरोपी गिरफ्तार किये गये। इन आरोपियों से 10 किलो 497 ग्राम अफीम, 21 किलो 848 ग्राम चरस, 305.910 ग्राम हेरोइन, गांजा 934 किलो 301 ग्राम, डोडा पोस्त 1379 किलो 770 ग्राम, 24358 नशीली गोलियां, 55 बोतल प्रतिबंधित सिरप, 864 नशीले कैप्सूल, बरामद किए गए है। 

आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई

इसके अतिरिक्त आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुये जींद पुलिस के द्वारा अवैध रूप से शराब की तस्करी करने व बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 333 अभियोग दर्ज करके 358. आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिनसे 28639.75 बोतल देशी शराब, 30127.75 बोतल अंग्रेजी शराब व 319 बोतल बीयर. नाजायज शराब 944.75 बोतल व 6390 लीटर लाहण बरामद किया गया है।  

जुआ और सट्टा अधिनियम के तहत कार्रवाई

जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुये जीन्द पुलिस के द्वारा जुआ व सट्टा खेलने व लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 32 अभियोग दर्ज करके 47 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । जिनसे 187595 रुपये बरामद करके अन्य सामान भी जब्त किया है। जींद पुलिस की ओर से महिला विरुद्ध अपराध करने के अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए बलात्कार के 56 मामलों में 32, छेड़छाड़ के 66 मामलों में 73, पॉस्को एक्ट के 74 मामलों में 85 आरोपियों को जेल भेज दिया है। इसी प्रकार हत्या के 39 मामलों को सुलझाते हुए 64, लूट, डकैती, छीना-झपटी और चोरी जैसे 1397 अपराधों में 429 आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने का काम किया है। 

मोबाइल फोन बरामद

जींद पुलिस की साइबर सेल की ओर से आमजन के गुम हुए मोबाइल फोन की तलाश करते हुए वर्ष 2024 में 989 आवेदनों में से 333 मोबाइल फोन की तलाश करके उनके मालिकों को लौटाए गए, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 43 लाख 29 हजार रुपये है।

साइबर अपराध

पुलिस ने साइबर अपराधों पर नकेल कसते हुए साल 2023 में साइबर थाना में कुल 38 मामले दर्ज हुए थे, जिनमें 32 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनसे 1 करोड़ 24 लाख 74 हजार 453 रूपये बरामद किए है। जबकि 2024 में 127 मामलें साइबर थाना में दर्ज किए गए हैं, जिनमें 51 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 2024 में 4 करोड़ 33 लाख 98 हजार 600 रुपये आरोपियों के होल्ड और बरामद करवाए गए है।

पुलिस अधीक्षक ने की आम जनता से अपील

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने आम जनता से अपील की गई है कि यदि उन्हें अपने इलाके में अवैध रूप से जुआ, सट्टा, नशा तस्करी, अवैध असला और अन्य किसी अपराध के बारे में जानकारी मिलती है, तो तुरंत संबधित थाना में अथवा सीआईए स्टाफ जींद 8814011510, नरवाना 8814011553, सीआईए सफीदों 8814011593, डिटेक्टिव स्टाफ जींद 8814011558 या कंट्रोल रूम जीन्द के मो.न. 8814011525 पर सूचित करें। अपने इलाके में अपराधों पर अंकुश लगाने में पुलिस का सहयोग करें। इस प्रकार की कोई सूचना पुलिस को देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!