Edited By Sanjeev Nain, Updated: 01 Nov, 2024 07:43 PM
धमतान साहिब चौकी के अंतर्गत गांव धमतान साहिब के पास से 2 आरोपियों को पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान अवैध असला सहित काबू करने में सफलता हासिल की है।
जींद (अमन पिलानिया) : धमतान साहिब चौकी के अंतर्गत गांव धमतान साहिब के पास से 2 आरोपियों को पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान अवैध असला सहित काबू करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए युवकों की पहचान दीपक उर्फ दीपी वासी नंगली थाना सदर टोहाना जिला फतेहाबाद तथा रामदिया उर्फ नितिन वासी नंगली थाना सदर टोहाना जिला फतेहाबाद के रूप में हुई है।
जानकारी देते हुए चौकी इंचार्ज जसबीर सिंह ने बताया कि उनकी टीम अपराध रोकथाम के लिए रसीदां रोड़ के भुलण मोड़, धमतान साहिब पर नाकाबंदी की हुई थी। उसी दौरान गांव धमतान साहिब की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर 2 नौजवान लड़के आते हुए दिखाई दिये। नजदीक पहुंचते ही अचानक पुलिस की गाड़ी को देखकर मोटरसाइकिल को वापिस मोड़ने लगे तो हड़बड़ाहट में मोटरसाइकिल बंद हो गई। जिनको टीम ने शक के आधार पर साथी कर्मचारियों की मदद से दोनों नौजवान लड़कों को काबू किया। आरोपी दीपक की तलाशी लेने पर एक अवैध पिस्तौल 315 बोर व रामदिया उर्फ नितिन की तलाशी लेने पर एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। दोनों आरोपी पिस्तोल व कारतूस बारे लाइसेंस व परमिट पेश नहीं कर सके। आरोपियों के खिलाफ थाना गढी में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। जिन्हें अदालत में पेश करके एक दिन का पुलिस रिमांड पर लिया गया है। दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)