ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत CIA की कार्रवाई, साल 2022 से फरार चल रहे 2 आरोपी काबू, पुलिस पार्टी पर किया था हमला

Edited By Deepak Kumar, Updated: 12 Nov, 2025 04:31 PM

jind cia action under operation trackdown absconding two accused arrested

जींद पुलिस ने ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत कार्य करते हुए सीआईए स्टाफ नरवाना प्रभारी सुखदेव सिंह की टीम ने वांछित अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। साल 2022 में पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने वाले फरार चल रहे 2  आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जींद (अमनदीप पिलानिया): जींद पुलिस ने ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत कार्य करते हुए सीआईए स्टाफ नरवाना प्रभारी सुखदेव सिंह की टीम ने वांछित अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। साल 2022 में पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने वाले फरार चल रहे 2  आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपीयों की पहचान बीरबल वासी जींद और बंटी वासी पिपलथा के रूप में हुई है।

मामले को लेकर सीआईए नरवाना प्रभारी एसआई  सुखदेव सिंह ने बताया कि 2 जून 2022 को सीआईए टीम को सूचना मिली थी कि 4 संदिग्ध राजेंद्र वासी पीपलथा के घर पर छुपे हुए हैं जो किसी बड़ी लूट और डकैती की वारदात को अंजाम देकर आए हैं। जब सीआईए नरवाना की टीम उनको पकड़ने के लिए पीपलथा पहुंची, तो बस्ती के करीब 30-35 व्यक्तियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग करते हुए जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें सीआईए नरवाना और थाना गढ़ी के कई पुलिस कर्मचारी घायल हो गए थे।

इस पर आरोपियों के खिलाफ  थाना गढ़ी दर्ज किया गया था, जिसमें 24 आरोपी पुलिस टीमों द्वारा पहले गिरफ्तार किए जा चुके हैं और कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी बाकि थी। इसी मामले में सीआईए नरवाना की सूचना मिली थी कि वांछित आरोपी बीरबल और बंटी अपने गांव में पीर बाबा की मजार पर माथा टेकने के लिए आएंगे। सीआईए नरवाना की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों की निगरानी शुरू की, जैसे ही दोनों आरोपी पीर बाबा की दरगाह के नजदीक पहुंचे। सीआईए टीम ने दोनों आरोपियों को काबू कर लिया। आगामी कार्रवाई थाना गढ़ी द्वारा अमल में लाई जा रही है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!