INLD ने अध्यक्षों एवं जिला संयोजकों की नई नियुक्तियां की जारी

Edited By Isha, Updated: 03 Aug, 2021 04:08 PM

inld issued new appointments of executive presidents and district coordinators

इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी एवं दादरी जिला के प्रभारी राजेश गोदारा और अजीत लितानी ने जिला प्रधान विजय पंचगावां एवं जिला के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से सलाह मश्विरा उपरांत इनेलो प्रदेशाध्यक्ष ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ओम प्रकाश चौटाला और प्रधान...

चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी) : इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी एवं दादरी जिला के प्रभारी राजेश गोदारा और अजीत लितानी ने जिला प्रधान विजय पंचगावां एवं जिला के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से सलाह मश्विरा उपरांत इनेलो प्रदेशाध्यक्ष ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ओम प्रकाश चौटाला और प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला से स्वीकृति लेने के बाद मंगलवार को जिला दादरी की कार्यकारिणी, हलका/जोन अध्यक्षों, एवं प्रकोष्ठों के जिला संयोजकों की नई नियुक्तियां की हैं।

हलका अध्यक्षों की नियुक्ति करते हुए सत्यवान शास्त्री फोगाट को बाढड़़ा (ग्रामीण), जयभगवान ठेकेदार को दादरी (ग्रामीण) एवं राहुल मराठा को दादरी (शहरी) का हलका अध्यक्ष बनाया गया है। हलका चरखी दादरी के जोन अध्यक्षों में राजेन्द्र सिंह धिकाडा को चरखी, कृष्ण सांगवान को बोंद कलां, जयभगवान ठेकेदार को इमलोटा, बब्लू श्योराण को एमसी कलोनी, राहुल मराठा को हीरा चौक और पार्षद आनंद महराणा को चम्पापुरी का जोन अध्यक्ष, हलका बाढड़़ा के जोन अध्यक्षों में सतबीर सिंह जीतपुरा को काकडोली, रामअवतार को बाढड़़ा, दलबीर सिंह को बेरला, बिरेन्द्र पहलवान को कादमा, सत्यवान शास्त्री को झोझूकलां और कालू प्रधान गसोला को चिडियां का जोन अध्यक्ष बनाया गया है।

प्रकोष्ठों के जिला संयोजकों में कांता श्योराण को महिला प्रकोष्ठ, रामफल साहब को भूतपूर्व सैनिक प्रकोष्ठ, फूल सिंह को अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ, अशोक स्वामी को पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, लक्ष्मण स्वामी को व्यापार प्रकोष्ठ, कासीम खान को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, बब्लू श्योराण को युवा प्रकोष्ठ, सज्जन सिंह सांगवान को कर्मचारी प्रकोष्ठ, दलबीर सांगवान को किसान प्रकोष्ठ, बेदपाल सिंह को श्रमिक प्रकोष्ठ, सत्यवीर सांगवान को बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ, अनिल फौगाट को कानूनी प्रकोष्ठ, डा. संजय सांगवान को चिकित्सक प्रकोष्ठ, संजीव फौगाट को खेल प्रकोष्ठ एवं अंकित सांगवान को आईएसओ छात्र प्रकोष्ठ का जिला संयोजक नियुक्त किया गया है।

जिला कार्यकारिणी में राजेन्द्र सांगवान को जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विरेन्द्र पहलवान, पवन राणा, सत्यवान फौजी, तारीफ सिंह, चन्द्रपाल मान, सत्यनारायण शर्मा, ब्रह्मदेव एवं कृष्ण सांगवान को जिला उपाध्यक्ष, सत्यवीर सिंह को जिला प्रधान महासचिव, धर्मवीर गोदारा, सुरेश, तालेराम, सोमबीर, वजीर सिंह, विकास यादव और चन्द्र सिंह को जिला महासचिव, विजय कुमार को संगठन सचिव, राजवीर सांगवान, गुणवीर, पूर्व सरपंच दयानंद, भूप सिंह, रामप्रकाश, राजेन्द्र सांगवान और शीशराम फौजी को जिला सचिव, संत कुमार को मीडिया प्रभारी, अशोक कुमार को कार्यालय सचिव एवं सुकरम पाल को जिला कोषाध्यक्ष नियुक्त किया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!