Edited By Yakeen Kumar, Updated: 21 Apr, 2025 03:03 PM

इनेलो नेता कर्ण सिंह चौटाला के नेतृत्व में आज इनेलो के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता व विभिन्न गांवों के किसान उपायुक्त से मिले। उन्होनें डीसी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
सिरसा (सतनाम सिंह) : जिला परिषद सिरसा के अध्यक्ष व इनेलो नेता कर्ण सिंह चौटाला के नेतृत्व में आज इनेलो के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता व विभिन्न गांवों के किसान उपायुक्त से मिले। उन्होनें डीसी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री हरियाणा के नाम सौंपे गए ज्ञापन में इनेलो की ओर से पिछले दिनों जिले के विभिन्न गांवों लुदेसर, रुपाणा, दड़बा, भूरटवाला व चिलकनी ढाब आदि में आंधी व आगजनी से नष्ट हुई सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल की गिरदावरी कर 61 हजार रुपए प्रति एकड़ की दर से मुआवजा देने की मांग की गई।
ज्ञापन में इनेलो की ओर से आगजनी में ट्यूबवेल व एक ट्रैक्टर के भी नष्ट होने का हवाला देकर संबंधित किसानों को जल्द से जल्द उनकी क्षतिपूर्ति करने का आग्रह किया गया है। उपायुक्त ने इनेलो के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन की ओर से आगजनी व आंधी से प्रभावित हुई फसल का आंकलन करवाया जा रहा है और शीघ्र ही फाइनल रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी जाएगी तथा प्रभावित किसानों की उचित मदद की जाएगी। इस मौके पर किसान नेता रवि आजाद व कई किसान मौजूद रहे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)