भारत की अर्थव्यवस्था विश्व के अन्य देशों के मुकाबले बेहतर है: बीएल वर्मा
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 22 Dec, 2022 09:53 PM

हरियाणा से जाकर अमेरिका में सफल व्यवसाय करने वाले अप्रवासी भारतीय नरेंद्र जोशी ने भारत सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री सहकारिता एवं पूर्वोत्तर विकास बीएल वर्मा से मुलाकात की।
चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा से जाकर अमेरिका में सफल व्यवसाय करने वाले अप्रवासी भारतीय नरेंद्र जोशी ने भारत सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री सहकारिता एवं पूर्वोत्तर विकास बी.एल.वर्मा से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत को अमेरिका से सीखना चाहिए। आज अमेरिका की अर्थव्यवस्था भी बुरी तरह से प्रभावित है। यहां तक कि अमेरिका में खाद्य पदार्थों के रेट भी 40 से 60 प्रतिशत बढ़े हैं, लेकिन भारत की अर्थव्यवस्था विश्व के अन्य देशों के मुकाबले बेहतर है।
उन्होंने पूरे विश्व में बढ़ रहे कोरोना के प्रभाव पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में कोरोना के केस बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं। अमेरिका में भी कोरोना प्रभावित लोगों की संख्या लाखों में है। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए भारत सहित पूरे विश्व के लोगों को सतर्क एवं सावधान रहने की आवश्यकता है। केंद्रीय राज्य मंत्री बी. एल. वर्मा ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिन रात 18 घंटे काम कर लोगों की सेवा कर रहे हैं। उन्हीं के नेतृत्व में देश के हित में कई ऐतिहासिक फैसले लिए गए हैं। इन फैसलों को पूरा विश्व याद रखेगा। केंद्रीय राज्य मंत्री बी. एल. वर्मा ने कहा कि भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री भी केवल 4 - 5 घंटे की नींद लेते हैं। वह खुद भी चार घंटे की नींद लेते हैं। उन्होंने कहा कि देश का विकास एवं जनता की सेवा यही प्रधान मंत्री की प्रेरणा है। नरेंद्र जोशी ने केंद्रीय मंत्री को अमेरिका आने के लिए आमंत्रित किया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
Related Story

फुटवियर फैक्टरी में भीषण आग, 15 गाडिय़ां ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू....3 अन्य फैक्टरियां भी चपेट...

देश की सीमाओं की सुरक्षा में हरियाणा के लाल डटे, 2.75 लाख सैनिक कर रहे सुरक्षा

Ambala News: हैप्पी कार्ड लेने के लिए फोन कर रहे रोडवेज कर्मी, लेकिन लोग नहीं दिखा रहे दिलचस्पी

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ जनता में आक्रोश, कड़ी कार्रवाई की मांगः पूर्व कैप्टन...

'कोई सीमा लांघेगा तो सीमा में घुसकर मारेंगे', भारत-पाक तनाव पर बोले ढ़ांडा

'भारत-पाक लड़ाई का विश्लेषण करना है जरूरी', हुड्डा ने की विशेष सत्र बुलाने की मांग

'देश का दुश्मन ही ऐसी बातें करेगा', सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने पर किरण चौधरी ने चन्नी को...

Operation Sindoor: श्रीनगर सहित देश के 11 एयरपोर्ट्स बंद, Helpline Number हो गए जारी

GST संग्रह में देश भर में चौथे स्थान पर पहुंचा हरियाणा , अप्रैल में 15.70% की वृद्धि दर्ज

शहीद दिनेश कुमार का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, पिता बोले- बेटे पर गर्व, देश की रक्षा में...