'देश का दुश्मन ही ऐसी बातें करेगा', सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने पर किरण चौधरी ने चन्नी को लपेटा

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 05 May, 2025 03:52 PM

kiran chaudhary lashed at channi for asking for proof of surgical strike

झज्जर में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल खट्टर के जन्मदिन पर सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें राज्यसभा सांसद किरण चौधरी भी पहुंची। किरण चौधरी ने पानी विवाद पर भगवंत मान पर जुबानी हमला बोला।

झज्जर (दिनेश मेहरा) : झज्जर में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल खट्टर के जन्मदिन पर सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें राज्यसभा सांसद किरण चौधरी भी पहुंची। किरण चौधरी ने पानी विवाद पर भगवंत मान पर जुबानी हमला बोला। वहीं सासंद पहलगाम हमले में सबूत मांगने वालों पर भी जमकर हमलावर रहीं। 

जल विवाद पर बोलते हुए किरण चौधरी ने कहा ये बहुत ही दुर्भाग्य की बात है कि एक तरफ तो पाकिस्तान ने हमारे ऊपर पर कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमाल किया वहीं दूसरी तरफ ये लोग इस तरह की बात कर रहे हैं। उन्होनें कहा कि भाखड़ा के पानी पर केवल पंजाब का हक अधिकार नहीं बल्कि हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान का भी उतना ही अधिकार है। सासंद ने कहा कि पता नहीं ये लोग कौन सी ताकतों के पीछे इस तरह के खेल खेल रहे हैं। 

देश का दुश्मन ही ऐसी बातें कर सकता है- किरण चौधरी

पहलगाम आतंकी हमले पर किरण चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान हमारा दुश्मन है और दुश्मन को करारा जवाब सही मौके पर दिया जाएगा, यह वादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का है। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे जाने पर उन्होनें कहा कि मैं ये हिंदूस्तानी हैं या पाकिस्तान से प्रेरित हैं, जो हिंदुस्तान का दुश्मन होगा वही ऐसी बातें कर सकता है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Sunrisers Hyderabad

    Delhi Capitals

    30/5

    7.4

    Delhi Capitals are 30 for 5 with 12.2 overs left

    RR 4.05
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!