'भारत-पाक लड़ाई का विश्लेषण करना है जरूरी', हुड्डा ने की विशेष सत्र बुलाने की मांग

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 11 May, 2025 05:39 PM

analysis of war is necessary  hooda demands calling of special session

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज हिसार पहुंचे। मीडिया से बात करते हुए हुड्डा ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच हुई लड़ाई का विश्लेषण करना जरूरी है। इसके लिए केन्द्र सरकार को संसद का विशेष सत्र बुलाना चाहिए।

हिसार (विनोद सैनी) : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज हिसार पहुंचे। मीडिया से बात करते हुए हुड्डा ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच हुई लड़ाई का विश्लेषण करना जरूरी है। इसके लिए केन्द्र सरकार को संसद का विशेष सत्र बुलाना चाहिए। पहलगाम में क्यों हुआ और सीजफायर किसके कहने पर हुआ, इस पर विशेष सत्र में ही सरकार से सीधी बात हो सकती है।

जल विवाद पर बात करते हुए उन्होनें कहा कि सर्वदलीय बैठक में मुख्यमंत्री को कहा था कि पंजाब के ऊपर पानी छोड़ने का पूरा दबाव बनाया जाए। पंजाब ने जो पानी रोका है उस पर हमारा पूरा हक है। जब तक सभी दल मिलकर पानी के लिए दबाव नहीं डालेंगें, तब तक हमें पानी नहीं मिलेगा। 

बेरोजगारी में नंबर-1 बना हरियाणा- हुड्डा

भाजपा को घेरते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय के अनेक कार्यक्रम ऐसे हैं, जिन पर भाजपा सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में हरियाणा प्रति व्यक्ति आय व निवेश में नंबर वन था लेकिन आज बेरोजगारी में हरियाणा नंबर वन है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने गरीब परिवारों को 4 लाख प्लाट वितरित किए थे। लेकिन भाजपा सरकार में किसी भी गरीब परिवार को प्लाट नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गेहूं की फसल का उठान 24 घंटों में करने का दावा करती है जो कि झूठ है। उन्होंने कहा कि किसानों की खराब हुई फसल का मुआवज़ा देने की कोई व्यवस्था नहीं है।

जिला स्तर पर बनाया जाएगा संगठन- हुड्डा

PunjabKesari

हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार पर बोलते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि चुनाव में हार जीत होती रहती है। कांग्रेस और भाजपा को लगभग समान ही वोट मिले थे और जीत का अंतर भी अधिक नहीं था। भूपेंद्र सिंह हुड्डडा ने कहा कि अब प्रदेश स्तर से लेकर जिला स्तर पर जल्द ही संगठन बनाया जाएगा। हरियाणा में आज भी कांग्रेस की पकड़ मजबूत है। इस बार 12 प्रतिशत वोटों में इजाफा हुआ है। 

हिसार का एयरपोर्ट नहीं एयरड्रोम है- जेपी

हिसार हवाई अड्डे पर बोलते हुए हिसार से सांसद जयप्रकाश ने कहा कि यह हवाई अड्डा नहीं बल्कि केवल एयरोड्रम है। उन्होंने कहा कि 7 हजार एकड़ से अधिक भूमि एयरपोर्ट को देना यहां की जनता का बहुत बड़ा नुकसान है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!