Edited By Yakeen Kumar, Updated: 24 Sep, 2025 06:11 PM

आश्रम में सुबह आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा। गुरुग्राम से 3 गाड़ियों में पहुंची टीम के साथ मंडी आदमपुर पुलिस भी मौजूद रही।
हिसार : हिसार जिले के सदलपुर गांव स्थित डेरा पक्का सौदा आश्रम में मंगलवार सुबह आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा। गुरुग्राम से 3 गाड़ियों में पहुंची टीम के साथ मंडी आदमपुर पुलिस भी मौजूद रही। टीम सुबह करीब 5 बजे आश्रम पहुंची, जब आश्रम संचालक अमरानंद, उनके बेटे पालाराम और परिवार के अन्य सदस्य सो रहे थे। दरवाजा खोलने पर बाहर पुलिस और इनकम टैक्स अधिकारियों को देखकर परिवार के होश उड़ गए।
आयकर विभाग की टीम पूरे दिन आश्रम में मौजूद रही और देर रात तक आयकर से संबंधित दस्तावेज खंगालती रही। अधिकारियों ने फिलहाल किसी भी जानकारी को साझा करने से इनकार किया है। सूत्रों के अनुसार, टीम को संदेह था कि आश्रम में राजनीतिक पार्टी के नाम पर बड़े पैमाने पर चंदा एकत्र कर टैक्स चोरी की जा रही है।
आश्रम संचालक ने बनाई थी राजनीतिक पार्टी

गौरतलब है कि आश्रम संचालक अमरानंद ने भारतीय संत मत नाम से राजनीतिक पार्टी बनाई थी। वर्ष 2011 के हिसार लोकसभा उपचुनाव में डेरा समर्थित उम्मीदवार ओमप्रकाश कादियान को मैदान में उतारा गया था, हालांकि चुनाव में हजका-भाजपा गठबंधन प्रत्याशी कुलदीप बिश्नोई ने जीत दर्ज की थी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)