डीसी से मिला इमाम संगठन, आतंकियों सहित पनाह देने वालों को फांसी देने की मांग

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 24 Apr, 2025 01:28 PM

imam organization gave memorandum to dc

पहलगाम में हुए आतंकी हमले से हर काेई आहत है। कहीं माहौल गमगीन बना हुआ है तो कहीं, आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर लोग सड़कों पर भी उतर रहे हैं। गुड़गांव में इमाम संगठन ने आज आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए डीसी को ज्ञापन सौंपा।

गुड़गांव, (ब्यूरो): पहलगाम में हुए आतंकी हमले से हर काेई आहत है। कहीं माहौल गमगीन बना हुआ है तो कहीं, आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर लोग सड़कों पर भी उतर रहे हैं। गुड़गांव में इमाम संगठन ने आज आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए डीसी को ज्ञापन सौंपा।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

संगठन के पदाधिकारियों मोहम्मद शौकीन, नौशाद अहमद का कहना है कि इस मामले में न केवल आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो बल्कि उन्हें पनाह देने वालों को भी फांसी दी जाएगी। राष्ट्रपति के नाम सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से इमाम संगठन ने कहा है कि पूरा समाज इस घटना से आहत है और सभी में एक डर का माहौल बन गया है। ऐसे में सख्त कार्रवाई करते हुए इन आतंकियों को फांसी दी जानी चाहिए।

 

वहीं, इमाम संगठन ने डीसी को ज्ञापन सौंपने के बाद कहा कि कल जुम्मे की नमाज के बाद वह इस आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों और लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। वहीं, राष्ट्रपति से उन्होंने मांग की है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार को कड़े कदम उठाने होंगे।

 

आतंकी हमले के खिलाफ अब हर कोई सड़कों पर आने लगा है। लोगों का कहना है कि आतंकी हमले करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो। 




 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!