Haryana:  चुनावी घोषणा के बाद 10.87 करोड़ की अवैध शराब, मादक पदार्थ व नकद राशि की गई जब्त

Edited By Isha, Updated: 08 Sep, 2024 05:09 PM

illicit liquor drugs and cash worth rs 10 87 crore seized

हरियाणा में विधानसभा चुनाव को पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों के साथ-साथ आदर्श आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित की जा रही है।

चंडीगढ़: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों के साथ-साथ आदर्श आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित की जा रही है। मतदाताओं को किसी भी प्रकार के प्रलोभन से बचाने के लिए आयोग पूरी तरह सख्त है और राज्य में विभिन्न एजेंसियों द्वारा अवैध शराब, मादक पदार्थ व नगद राशि की मूवमेंट पर कड़ी नजर रखी जा रही है। 16 अगस्त, 2024 से अब तक प्रदेश में कुल 10.87 करोड़ रुपये की अवैध शराब, मादक पदार्थ, नकद राशि व कीमती वस्तुएं जब्त की गई हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि हरियाणा पुलिस के साथ-साथ अन्य एजेंसियों द्वारा भी लगातार कड़ी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद राज्य में पुलिस, आयकर विभाग, आबकारी एवं कराधान विभाग व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा उक्त कार्रवाई की गई है।

 पंकज अग्रवाल ने बताया कि कुल 10.45 लाख रुपये की नकद राशि पुलिस द्वारा जब्त की गई। इसी प्रकार, विभिन्न एजेंसियों द्वारा कुल 5.59 करोड़ रुपये की कीमत की 2,04,688 लीटर से अधिक अवैध शराब पकड़ी गई है। इसमें, पुलिस द्वारा 438.42 लाख रुपये की कीमत की 148,994 लीटर तथा आबकारी विभाग द्वारा 121.01 लाख रुपये की कीमत की 55,694 लीटर अवैध शराब पकड़ी गई है।

 उन्होंने बताया कि एजेंसियों द्वारा कुल 12.76 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं, जिनकी कीमत 04.02 करोड़ रुपये से अधिक है। पुलिस द्वारा 03.72 करोड़ रुपये की कीमत के मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं। इसके अलावा, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 30 लाख रुपये कीमत के मादक पदार्थ पकड़े है। इसके अतिरिक्त, राज्य पुलिस ने 1.15 करोड रूपये मूल्य की 9,591 अन्य कीमती वस्तुए पकड़ी हैं ।े

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!