Edited By Yakeen Kumar, Updated: 31 Mar, 2025 04:30 PM

हिसार से कांग्रेस सांसद जयप्रकाश ने कहा कि मैं आज भी अपनी बात पर कायम हूं। हिसार में जब भी चुनाव का समय आता है, यहां के एयरपोर्ट के नाम पर वोट लिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार में बैठे भारतीय जनता पार्टी के नेता झूठ बोलते हैं।
हिसार (विनोद सैनी) : हिसार से कांग्रेस सांसद जयप्रकाश ने कहा कि मैं आज भी अपनी बात पर कायम हूं। हिसार में जब भी चुनाव का समय आता है, यहां के एयरपोर्ट के नाम पर वोट लिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार में बैठे भारतीय जनता पार्टी के नेता झूठ बोलते हैं। जयप्रकाश ने कहा कि मैं आज भी अपनी बात पर कायम हूं, अगर हिसार का हवाई अड्डा अंतरराष्ट्रीय स्तर का हुआ तो मैं इस्तीफा दे दूंगा, नहीं तो भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को जनता से माफी मांगनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि मैं आज भी कहता हूं, यहां का हवाई अड्डा अंतरराष्ट्रीय स्तर का नहीं है। सांसद ने कहा कि यहां के हवाई अड्डे के ऊपर बाउंड्री वॉल से जुड़ी जो कमी सामने आई है, उसमें घोटाला होने की भी आशंका है। यह तत्कालीन उड्डयन मंत्री से जुड़ा महकमा है, जिसकी जांच करवानी चाहिए। सुरक्षा की कमी होने की वजह से यहां पर दुर्घटना की भी आशंका बनी रहेगी। सांसद ने दावा किया कि हिसार में डोमेस्टिक सर का भी हवाई अड्डा नहीं है। डीजीसीए की टीम ने बी एंड आर को हवाई अड्डे का काम देने से मना कर दिया है जो कि हरियाणा का अपमान है।
गन कल्चर के बैन गानों का किया समर्थन
सांसद ने कहा कि अब बिल्ली बोरे से बाहर निकल चुकी है और भाजपा का झूठ सामने आ गया है। कांग्रेस सांसद ने कहा कि भाजपा की पिछले सरकार में तितरम मोड़ से हांसी तक के रोड़ निर्माण में भी कोताही बरती गई थी। यह मामला विधानसभा के सदन में भी उठाया गया था। B&R ने जो भी प्रतिष्ठित संस्थान बनाए हैं, उनकी जांच होनी चाहिए। वहीं गन कल्चर और अश्लील गानों पर सरकार द्वारा लगाई गई रोक पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा कि मैं इसके पक्ष में हूं और ऐसे गाने नहीं बनने चाहिए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)