Edited By Isha, Updated: 26 Jun, 2022 12:17 PM

परीक्षा में कम्पार्टमैंट आने से परेशान स्कूली छात्रा ने जहरीला पदार्थ खाया जिसकी हालत बिगडऩे पर ट्रामा सैंटर में लाया गया जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन...
यमुनानगर : परीक्षा में कम्पार्टमैंट आने से परेशान स्कूली छात्रा ने जहरीला पदार्थ खाया जिसकी हालत बिगडऩे पर ट्रामा सैंटर में लाया गया जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। पुलिस के अनुसार 174 के तहत कार्रवाई की गई। मृतका की पहचान राधिका निवासी गांव पांसरा के रूप में हुई।
राधिका के पिता शिव कुमार शर्मा ने बताया कि उसकी बेटी राधिका 12 कक्षा में सरकारी स्कूल सब्जी मंडी में पढ़ती थी। उसकी 12वीं कक्षा की परीक्षा में गणित विषय में कम्पार्टमैंट आ गई थी जिस कारण से वह मानसिक रूप से परेशान थी। 2 दिन पहले ही उसने दोबारा परीक्षा देने के लिए फार्म भी भरा था लेकिन कल दोपहर उसने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे चलते उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे निजी अस्पताल में दिखाया लेकिन उसे ट्रामा सैंटर में रैफर कर दिया गया जहां शुक्रवार रात को 8 बजे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सदर थाना यमुनानगर के जांच अधिकारी प्रदीप सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया।