आंधी-तुफान ने जमकर बरपाया कहर, मकान हुए धवस्त(VIDEO)

Edited By Deepak Paul, Updated: 08 Feb, 2019 12:10 PM

पलवल के गांव टहरकी, किशोरपुर, मंदपुरी में तेज आंधी-तुफान व बारिश ने जमकर कहर बरपाया...

पलवल (दिनेश कुमार): पलवल के गांव टहरकी, किशोरपुर, मंदपुरी में तेज आंधी-तुफान व बारिश ने जमकर कहर बरपाया। जिसके कारण इन गांव में सैंकड़ो मकान गिर गए और सैंकड़ो पेड़ टूटकर रास्तों में आ गिरे। जिससे गांव के सारे रास्ते बंद हो गए और आवागमन ठप हो गया।

PunjabKesari, hurricane, wreak, house, collapse

वहीं टीन-टप्परो के उखड़ने व इनके नीचे दबने से दर्जनों लोग घायल हो गए। इसी के साथ ही बिजली के भी काफी पोल टुट गए और गांव में बिजली आपुर्ति पूर्णरुप से बंद हो गई। गांव के पास से गुजर रहे पलवल-सोहना मार्ग के बीचों-बीच पेड़ उखडक़र सडक़ पर आ गिरे। जिससे कई किलोमीटर तक वाहनों का जाम लग गया।

PunjabKesari, hurricane, wreak, house, collapse

ग्रामीणों ने बताया कि वीरवार दोपहर बाद करीब साढ़े चार अचानक से आंधी-तुफान आया और इसी के साथ ही बरसात शुरू हो गई। देखते-देखते मकान जमीन पर आ गिरे और सैंकड़ो पेड़ टुट गए जिसके चलते गांव के सारे रास्ते बंद हो गए। सर्दी में पशुओं के लिए बनाए गए टीन-टपर भी धवस्त हो गए। टीन-टप्परो के उखडऩे व इनके नीचे दबने से दर्जनों लोग घायल हो गए। लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन की तरफ से किसी प्रकार का कोई बचाव कार्य गांव में शुरू नहीं किया गया है।

PunjabKesari, hurricane, wreak, house, collapse

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!