Edited By Yakeen Kumar, Updated: 08 Apr, 2025 02:45 PM

शहर के सदर बाजार में एक मकान में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी की घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। घर में भांजी की शादी के लिए रखे 50 हजार रूपये भी जलकर राख हो गए।
करनाल : शहर के सदर बाजार में एक मकान में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी की घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। घर में भांजी की शादी के लिए रखे 50 हजार रूपये भी जलकर राख हो गए। आग घर में रखे गैस से लगी बताई जा रही है। आग की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई। जिसने कड़ी मशकत के बाद आग पर काबू पाया।
घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित संजू ने बताया कि वह मुलरूप से यूपी का रहने वाला है और फिलहाल करनाल के सदर बाजार में किराए पर परिवार के साथ रहता है। वह भेलपुरी बेचने का काम करता है। संजू ने बताया कि वह सुबह गैस पर चावल बना रहा था। जब वह चावल रखकर बाथरूम गया तो अचानक कमरे में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरा कमरा चपेट में ले लिया। जिसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। कुछ देर बाद दमकल टीम ने आग पर काबू पाया।
शादी के लिए संभालकर रखे थे पैसे
संजू ने बताया कि आग से कमरे में भांजी की शादी के लिए रखे नकद 50 हजार रूपये हुए थे जो जलकर राख हो गए। इसके अलावा घर मे रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। गनीमत ये रही कि किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ सभी घर बिल्कुल नजदीक होने के कारण आग अन्य घरों में न पाई। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आग का मुआयना किया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)