हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड परीक्षाओं की डेटशीट घोषित की

Edited By Gourav Chouhan, Updated: 24 Jan, 2023 07:47 PM

hseb announced the date sheet for dled exams

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड प्रवेश वर्ष-2017, 2018, 2019 और 2020 की प्रथम एवं द्वितीय वर्ष रि-अपीयर और मर्सी चांस की परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी है। यह परीक्षा 27 फरवरी से आयोजित करवाई जाएगी।

भिवानी (अशोक भारद्वाज) हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड प्रवेश वर्ष-2017, 2018, 2019 और 2020 की प्रथम एवं द्वितीय वर्ष रि-अपीयर और मर्सी चांस की परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी है। यह परीक्षा 27 फरवरी से आयोजित करवाई जाएगी। इसके अलावा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा की प्रायोगिक परीक्षा की तिथियां भी निर्धारित की गई है, जो कि 7 फरवरी से 8 अप्रैल तक आयोजित होगी। इसके अलावा कक्षा 10वीं व 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा की फाइनल चेक लिस्ट भी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। यह जानकारी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. वीपी यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने पत्रकार वार्ता में दी।

904 छात्र-अध्यापक मर्सी चांस की परीक्षा देंगे

 शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डॉ. वीपी यादव ने बताया कि डीएलएड प्रवेश वर्ष-2017, 2018, 2019 व 2020 की प्रथम एवं द्वितीय वर्ष रि-अपीयर व मर्सी चांस की परीक्षाएं 27 फरवरी से आयोजित करवाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि डीएलएड प्रथम वर्ष रि-अपीयर व मर्सी चांस की परीक्षाएं 27 फरवरी से आरंभ होकर 22 मार्च तक चलेंगी तथा द्वितीय वर्ष रि-अपीयर व मर्सी चांस की परीक्षाएं  28 फरवरी से आरंभ होकर 24 मार्च तक चलेंगी। उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं का समय दोपहर 12:30 बजे से सायं 3 बजे तक संचालित होंगी। इस परीक्षा में 8972 रि-अपीयर एवं 904 छात्र-अध्यापक मर्सी चांस की परीक्षा देंगे।

बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि 10वीं की नियमित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथि 7 फरवरी से 15 फरवरी तथा 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथि एक अप्रैल से 8 अप्रैल तक आयोजित करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रायोगिक परीक्षकों की नियुक्ति बोर्ड द्वारा करते हुए उनकी ड्यूटी एसएमएस के माध्यम से भेजी जाएगी। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा की फाइनल चैक लिस्ट अनुक्रमांक समेत शिक्षा बोर्ड वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बीएसईएच डॉट ओआरजी डॉट इन पर अपलोड कर दी गई है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!