पटौदी के होटल में हुई फायरिंग, तीन घायल, जानें पूरी वजह

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 01 Apr, 2025 04:04 PM

hotel owner fire on mob three injured in pataudi

पटौदी के एक होटल में आज सुबह फायरिंग हो गई। पांच राउंड हुए फायर में तीन लोगों को गोली लगी है। सूचना मिलते ही पटौदी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गोली चलाने वाले होटल मालिक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने होटल संचालक के लाइसेंसी हथियार...

गुड़गांव, (पवन कुमार सेठी): पटौदी के एक होटल में आज सुबह फायरिंग हो गई। पांच राउंड हुए फायर में तीन लोगों को गोली लगी है। सूचना मिलते ही पटौदी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गोली चलाने वाले होटल मालिक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने होटल संचालक के लाइसेंसी हथियार को भी कब्जे में ले लिया है। वहीं, पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

पुलिस के मुताबिक, आज सुबह करीब साढ़े 11 बजे सूचना मिली कि पटौदी के एक होटल में गोली चली हैं। इस घटना में तीन लोग घायल हुए हैं जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो प्रारंभिक तौर पर सामने आया कि पटौदी क्षेत्र के एक किशोर व किशोरी घर से भागकर होटल में आ गए। इसकी जानकारी जब किशोरी के परिजनों को लगी तो वह किशोरी को ढूंढते हुए होटल पहुंच गए। इस दौरान उनके साथ काफी अधिक संख्या में लोग थे जिन्होंने होटल में प्रवेश करने का प्रयास किया।

 

आरोप है कि यह सभी किशोर और किशोरी को उनके हवाले करने की जिद्द कर रहे थे, लेकिन होटल संचालक द्वारा पुलिस को बुलाकर दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि जब भीड़ उग्र होने लगी तो होटल संचालक राज कुमार ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से फायर कर दिए। यहां हुए पांच राउंड फायर से तीन लोग घायल हो गए। इसमें पटौदी के वार्ड-15 के रहने वाले वसीम, वार्ड-10 के सौरभ और संदीप घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। पुलिस ने इस पर होटल संचालक को हिरासत में ले लिया। 

 

पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि राज कुमार पहले फौज में था जोकि रिटायर होने के बाद यह होटल चला रहा था। घायल वसीम किशोरी का रिश्तेदार है जबकि दो अन्य संदीप और सौरभ राहगीर हैं जो भीड़ को देखकर मामला जानने के लिए होटल में गए थे। फिलहाल होटल संचालक राज कुमार को हिरासत में ले लिया गया है। घायल वसीम को पटौदी नागरिक अस्पताल से फर्स्ट एड देकर गुड़गांव सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया है जबकि अन्य दोनों को पटौदी में ही भर्ती किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!