Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 29 Dec, 2025 11:41 PM

होटल के मैनेजर व उसके साथी द्वारा आठ साल की मासूम के साथ छेड़छाड़ किए जाने का मामला सामने आया है। मासूम ने आपबीती अपने पिता को बताई जिसके बाद पिता ने सदर थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।
गुड़गांव, (ब्यूरो): होटल के मैनेजर व उसके साथी द्वारा आठ साल की मासूम के साथ छेड़छाड़ किए जाने का मामला सामने आया है। मासूम ने आपबीती अपने पिता को बताई जिसके बाद पिता ने सदर थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस की प्रारंभिक तौर की जांच में सामने आया कि होटल मैनेजर व उसका दोस्त मासूम की मां के प्रेमी हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता के पिता ने सदर थाने में दी गई शिकायत में बताया कि गांव तिगरा निवासी एक व्यक्ति, जो सेक्टर-49 स्थित होटल में मैनेजर के पद पर तैनात है, और उसके एक अन्य साथी ने उनकी आठ साल की मासूम बेटी के साथ छेड़छाड़ की। शिकायत मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और पॉक्सो एक्ट की धारा 10 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस की मानें तो शुरुआती जांच में सामने आया पीड़ित बच्ची की मां और होटल मैनेजर के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। वहीं, मैनेजर के दोस्त के साथ ही उसकी मां की काफी अच्छी पहचान है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मामले में जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान सामने आए साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।