तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कार को सामने से टक्कर मारी, 1 की मौत, तीन लोग घायल

Edited By Isha, Updated: 07 Jul, 2024 04:54 PM

high speed tractor hit the car from the front 1 dead three injured

फतेहाबाद रोड पर आठवां मिल के पास तेज रफ्तार एवं लापरवाही के चलते ट्रैक्टर चालक ने सामने आ रही वैगनआर कार को सीधी टक्कर मार दी। इससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि कुरुक्षेत्र निवासी ताराचंद की मौत हो गई।

भूनाः फतेहाबाद रोड पर आठवां मिल के पास तेज रफ्तार एवं लापरवाही के चलते ट्रैक्टर चालक ने सामने आ रही वैगनआर कार को सीधी टक्कर मार दी। इससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि कुरुक्षेत्र निवासी ताराचंद की मौत हो गई। पुलिस ने कुरुक्षेत्र की न्यू लक्ष्मण कॉलोनी निवासी संजीव कुमार की शिकायत पर ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके पड़ताल शुरू कर दी है।
 
कुरुक्षेत्र निवासी अध्यापक संजीव कुमार ने बताया कि शनिवार सुबह हम परिवार के साथ डेरा संतपुरा धाम मोहम्मदपुर रोही फतेहाबाद में सत्संग सुनने के लिए आए थे। सत्संग समाप्त होने के बाद अपनी-अपनी गाड़ियों में वापस घर कुरुक्षेत्र जा रहे थे तो फतेहाबाद रोड पर आठवां मिल के पास सर छोटूराम नर्सरी के सामने तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कुरुक्षेत्र निवासी महेंद्र सिंह की वैगनआर कार में सीधी टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। इस टक्कर से चालक महेंद्र सिंह, गुरदीप सिंह, ताराचंद व स्वरूप चंद्र को गंभीर चोटें आई। कार भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने दौड़कर वैगनआर में सवार लोगों को खिड़कियां तोड़कर बाहर निकाला। लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी केंद्र भूना में दाखिल करवाया गया।

 मगर हालत गंभीर होने के कारण घायलों को फतेहाबाद रेफर कर दिया। जहां डॉक्टरों ने 74 वर्षीय कुरुक्षेत्र निवासी ताराचंद को मृत घोषित कर दिया जबकि तीन अन्य घायलों को फतेहाबाद से अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। संजीव कुमार ने बताया कि सोनालिका ट्रैक्टर का चालक मौके से फरार हो गया। बाद में सूचना भूना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी जुटाई। भूना थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। चालक की पुलिस तलाश कर रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!