Haryana Top10: हरियाणा के स्कूलों की खुली पोल, फटकार लगाते हुए हाईकोर्ट ने शिक्षा विभाग पर....पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें

Edited By Saurabh Pal, Updated: 24 Nov, 2023 10:27 PM

high court reprimanded the education department on the plight of schools

पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के जज जस्टिस विनोद भारद्वाज ने बृहस्पतिवार को एक मामले की सुनवाई के दौरान हरियाणा के शिक्षा विभाग को कड़ी फटकार लगाते हुए 5 लाख का जुर्माना लगाया है।

डेस्कः पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के जज जस्टिस विनोद भारद्वाज ने बृहस्पतिवार को एक मामले की सुनवाई के दौरान हरियाणा के शिक्षा विभाग को कड़ी फटकार लगाते हुए 5 लाख का जुर्माना लगाया है।  सरकारी स्कूल में मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर कैथल जिले के बालू स्कूल के छात्रों ने अपने वकील प्रदीप कुमार रापड़िया के माध्यम से हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

यात्रा पर निकली सरकार, विकसित भारत का संदेश लेकर 60 दिनों तक प्रदेश में करेगी भ्रमण

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व कुरुक्षेत्र सांसद सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी विकसित भारत संकल्प एवं जनसंवाद पूरे हरियाणा में किया जाएगा। इस यात्रा के दौरान केंद्र और राज्य सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत की जाएगी।

मां के सामने 2 बहनों से सामूहिक दुष्कर्म मामले में कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, 2 वर्ष 40 दिन बाद मिला इंसाफ

अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक कोर्ट) सुरुचि अतरेजा सिंह की बेंच ने ऐतिहासिक फैसला दिया है। कोर्ट ने मां के सामने 2 बहनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने व बाद में कीटनाशक पिलाकर हत्या करने के बहुचर्चित मामले 4 आरोपियों को दोषी करार दिया है। कोर्ट ने चारों आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई है। इसके साथ ही दोषियों पर 30-30 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है

हलाला के नाम पर दुष्कर्म: पहले पति ने बोला 3 बार तलाक, इद्दत के बाद भी नहीं किया निकाह, 8 के खिलाफ रेप का केस दर्ज​​​​​​​

​​​​​​​बूड़िया थाना क्षेत्र में ससुरालियों द्वारा एक महिला के साथ हैवानियत का मामला आया है। पीड़ित महिला ने पति सहित ससुराल पक्ष के 6 लोगों पर मारपीट कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। आरोपियों में एक मौलवी भी शामिल है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

जिंदल यूनिवर्सिटी प्रकरण में सीएम और डीजीपी से हो चुकी है बात, प्रोफेसर के खिलाफ होगी कार्रवाईः रेनू भाटिया

जिले के राजकीय कन्या विद्यालय में आज हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया पहुंची। जहां महिलाओं और लड़कियों पर एक कार्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि रेनू भाटिया ने शिरकत की। इस मौके पर रेनू भाटिया ने कहा कि बेटियों और महिलाओं पर जो भी कार्यक्रम होगा। वह उसे कार्यक्रम में जरूर पहुंचेंगे, ताकि बेटियों को मोटिवेशन मिल सके।

 ​​​​​संदीप उर्फ फौजी हत्याकांड में गैंगस्टर पपला गुर्जर हुआ बरी, पुलिस नहीं साबित कर पाई आरोप

बहुचर्चित संदीप उर्फ फौजी मर्डर केस में नारनौल एडीजे कोर्ट ने फैसला सुनाया है। कोर्ट ने राजस्थान और हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर विक्रम गुर्जर उर्फ पपला को बहुचर्चित संदीप उर्फ फौजी हत्या कांड में बरी कर दिया है।

Ambala: फिल्मी अंदाज में बैंक में हुई लूट का खुलासा, पुलिस ने डेढ़ महीने बाद दबोचे लुटेरे

अंबाला पुलिस लगातार अपराधियों पर नकेल कसे हुए है व चोरी की वारदात पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस एक्शन मोड है। जिले में लगभग डेढ़ महीना पहले कोऑपरेटिव बैंक लूटने की वारदात सामने आई थी जिसकी गुत्थी अंबाला पुलिस ने सुलझा ली है। ​​​​​​​

हरियाणा में यात्रा निकालने जा रहा SRK ग्रुप, सैलजा का ऐलान...हुड्डा को भी जाएगा निमंत्रण​​​​​​​

वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा छत्तीसगढ़ में चुनाव खत्म होने के बाद हरियाणा लौट आईं हैं। जल्द ही कुमारी सैलजा हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस की मजबूती को लेकर सभी 10 लोकसभा क्षेत्रों व 90 विधानसभाओं को यात्रा के जरिए कवर करेंगी।  जिसमें कांग्रेस के सभी नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा।

पंजाब के बाद हरियाणा की राजनीति पर चढ़ूनी की नजर, पीपली रैली से कर दिया चुनावी ऐलान

किसान आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी ग्रुप के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने पंजाब के बाद अब हरियाणा की सियासत में भी दखल देने का मन बना लिया है। धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के पीपली में आज वीरवार गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने जन आक्रोश रैली का आयोजन किया। इस रैली में चढ़ूनी ने अपनी राजनीतिक शक्ति का प्रदर्शन करने के लिए समाजवादी पार्टी और RLD के साथ मंच से चुनावी ताल ठोकी,

हिंदू-सिख एकता का प्रतीक कपाल मोचन मेले का हुआ शुभारंभ, 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद​​​​​​​

राज्य स्तरीय हिंदू सिख एकता का प्रतीक मेला कपाल मोचन साधुओं के शाही स्नान के साथ आरंभ हो गया। इस बार मेले में देश के विभिन्न राज्यों से 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के भाग लेने की संभावना है। महर्षि वेदव्यास की कर्मस्थली तीर्थराज बिलासपुर यमुनानगर में आयोजित इस कपाल मोचन मेले व मेला क्षेत्र में लगाई गई विशाल प्रदर्शनी का उद्घाटन अम्बाला मंडल की आयुक्त रेणू एस फुलिया ने की।​​​​​​​

 लठ वाले सीएम के अवतार में मनोहर लाल का वीडियो वायरल, हरियाणवी पगड़ी के कायल हुए लोग​​​​​​​

 

हमेशा कुर्ता-पजामा, जैकेट और मफलर में रहने वाले हरियाणा के सीएम मनोहर लाल का एक नए अवतार में वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के बाद लोगों में तरह-तरह के कयास और बातें हो रही हैं। सीएम का एक नया वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है जिसमें वे धोती कुर्ते में लठ के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!