Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 19 Apr, 2025 06:13 PM

अपैरल ट्रेनिंग एंड डिजाइन सेंटर की तरफ से सेक्टर-44 स्थित परिधान भवन में निशुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में डिग्री और डिप्लोमा कोर्स करने वाले 80 से ज्यादा छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की गई।
गुड़गांव, (ब्यूरो): अपैरल ट्रेनिंग एंड डिजाइन सेंटर की तरफ से सेक्टर-44 स्थित परिधान भवन में निशुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में डिग्री और डिप्लोमा कोर्स करने वाले 80 से ज्यादा छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। स्वास्थ्य जांच शिविर की शुरुआत डीजी डॉ विजय माथुर और प्रिंसीपल बबीता सांगवान ने विधिवत रूप से की।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
प्रिंसीपल बबीता सांगवान ने बताया कि यह चैकअप कैंप अपैरल मैनुफेक्चरिंग एंड फैशन डिजाइन के छात्र-छात्राओं के लिए विशेष तौर पर आयोजित किया गया था। जिसमें सामान्य जांच के साथ-साथ डेंटल चेकअप शुगर लेवल, बीएमआई सहित आंखों की जांच की गई। कैंप में विशेष तौर पर साहिबाबाद उत्तर प्रदेश व दिल्ली के निजी अस्पताल की टीम ने जांच की। जांच करने वालों में डॉ निमिश अग्रवाल, डॉ रकुल कौल, डॉ गीतिका, डॉ राघवेंद्र कुमार, डॉ नितिभा, डॉ विवेक कुमार, डॉ अनुराग मिश्रा, डॉ गीता, डॉ विकास त्रिपाठी, डॉ शिप्रा, तनुज, शेषनाथ, प्रवीण, देवी सिंह व उनकी टीम मौजूद रही।
इस अवसर पर डीजी डॉ विजय माथुर और प्रिंसीपल बबीता सांगवान ने कहा कि समय-समय पर स्वास्थ्य की जांच की जानी चाहिए। इससे अगर कोई बीमारी शरीर में पनप रही हो तो उसे शुरूआती दौर में ही रोका जा सके।