Edited By vinod kumar, Updated: 14 Jan, 2021 02:11 PM
![hcs sudhanshu gautam appointed osd of chief minister manohar lal](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2020_10image_15_26_097174227haryanabreaking-ll.jpg)
एचसीएस सुधांशु गौतम को प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का ओएसडी (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) नियुक्ति किया। इसके लिए वीरवार को आदेश पारित कर दिए गए हैं।
चंडीगढ़ (धरणी): एचसीएस सुधांशु गौतम को प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का ओएसडी (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) नियुक्ति किया। इसके लिए वीरवार को आदेश पारित कर दिए गए हैं। नीचे देखें आदेश-
![PunjabKesari, haryana](https://static.punjabkesari.in/multimedia/14_08_514658385afrh.jpg)